छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
“सड़क चौड़ीकरण के नाम से वृक्षों को ना काटा जाए” बालोद के युवकों ने जिलाधीश एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन ।

दल्ली राजहरा बुधवार 26 नवंबर 2025
भोजराम साहू 9893 765541
जिला मुख्यालय बालोद में रहने वाले जन सेवक रितेश कुमार बिझेकर गौरव शुक्ला और टिकेश्वर साहू ने जिला कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग बालोद को सड़क सौंदर्य करण के नाम से सड़क के किनारे लगे बरसों पुराने वृक्षों की कटाई रोकने के लिए आवेदन सौंपा है ।

जिसमें लिखा है कि बालोद शहर के भीतर मिनी माता चौक (दल्ली चौक) से इंदिरा चौक (मधु चौक) तक सड़क सौंदर्यकरण के नाम पर सड़क विभाजक (रोड डिवाइडर) का निर्माण कर दिया गया है। लेकिन इसके लिए बहुत सारे वृक्षों की कटाई होने की जानकारी प्राप्त हो रही है।

शहर के भीतर विशेष तौर पर इंदिरा चौक (मधु चौक) के पास लगभग 10 ऐसे अशोक पेड़ है जो लगभग 60-70 वर्षों से शहर को ऑक्सीजन के साथ-साथ सुंदरता भी प्रदान कर रहे है, हमारे द्वारा पूर्व में लोक निर्माण विभाग बालोद में आवेदन कर चर्चा की गई थी उस समय कहा गया था कि उन पुराने 10 वृक्षों को नहीं काटा जाएगा । परंतु अब वहां के कर्मचारियों द्वारा पोल तार के लिये उन्हे पूर्ण काटा जाना बताया जा रहा है ।

हमारा आपसे निवेदन है कि इस वृक्षों को पूर्व कांटने की अपेक्षा इन्हे कुछ कटाकर इन वृक्षों को जीवित रखा जाए। तथा इन 10 अशोक वृक्षों को पूर्ण रूप से इन काटा जाए।




