छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

NSS कैंप बौद्धिक पर चर्चा कार्यक्रम में साइबर अपराध महिला बाल संरक्षण नशा मुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई..!

दल्ली राजहरा

सोमवार 15 दिसम्बर 2025

भोजराम 9893765541

पुलिस अधीक्षक बालोद श्री योगेश कुमार पटेल के कुशल नेतृत्व एवं दिशा-निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी श्री देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में बालोद पुलिस द्वारा जिले में निरंतर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में दिनांक 15.12.2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा/ज द्वारा ग्राम नेवारी कला में आयोजित 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर के अंतर्गत बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम में विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, महिला-बाल संरक्षण एवं नशामुक्ति विषयों पर जागरूक किया गया।

➡️💥 🔥साइबर जागरूकता अभियान🔥💥⬅️

विद्यार्थियों को निम्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई—

👉1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर

👉www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

👉अनजान लिंक पर क्लिक करने, OTP साझा करने के खतरे

👉सोशल मीडिया अपराध एवं ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड

👉APK फाइल डाउनलोड से मोबाइल हैकिंग एवं धोखाधड़ी की आशंका

👉सुरक्षित इंटरनेट उपयोग, मजबूत पासवर्ड एवं व्यक्तिगत जानकारी गोपनीय रखने के उपाय

➡️💥🔥 महिला एवं बाल संरक्षण जागरूकता🔥💥⬅️

महिला एवं बाल संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं—

👉महिला एवं बाल अपराधों की रोकथाम हेतु सक्रिय प्रकोष्ठ,

👉घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, छेड़छाड़, बाल शोषण, मानव तस्करी जैसे अपराधों की जानकारी,

👉महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 1091 – महिला हेल्पलाइन 1098 – चाइल्ड लाइन (बाल संरक्षण)

 ➡️🔥💥नशामुक्ति अभियान – “नशा मुक्त भारत की ओर”💥🔥⬅️

छात्रों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया—

👉शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव,

👉पारिवारिक व सामाजिक जीवन में तनाव एवं कलह,

👉अपराध एवं सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण
,👉विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, दूसरों को जागरूक करने एवं नशा मुक्ति का संकल्प दिलवाया गया।
उक्त NSS कैंप बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम में स.उ.नि.  सीता गोस्वामी – महिला सेल बालोद, द्रौपति साहू – महिला आरक्षक, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक रामलाल चुरेन्द्र,आरक्षक मनीष ठाकुर,

महिला बाल विकास विभाग बालोद से श्रीमती पूर्णिमा साहू चाइल्ड केयर काउंसलर एवं केश वर्कर हेमशंकर,  खिलेश  कुमार गंगा सागर – कार्यक्रम अधिकारी, रासेयो इकाई,  सूर्यकांत साहू – व्यावसायिक शिक्षक एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा/ज के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!