मनखे मनखे एक समान का संदेश देने वाले सत्य के प्रणेता, अहिंसा के पुजारी महान संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के 269 वीं जयंती समरोह के अवसर गुरु घासीदास सत्य प्रचारक समिति, सतनामी समाज दल्ली राजहरा द्वारा 2 दिवसीय आयोजन किया गया है।
यह आयोजन दिनांक 20 एवं 21 दिसंबर 2025 को सतनाम भवन वार्ड नंबर 22 दल्ली राजहरा में होगा l जिसमें प्रथम दिवस 20 दिसम्बर को विभिन्न प्रतियोगिता एवं खेलकूद का आयोजन होगा एवं दूसरे दिन 21 दिसंबर 2025 को ग्राम गोडेला के उत्कृष्ट कलाकारों के द्वारा पंथी नृत्य के साथ शोभा यात्रा,नगर भ्रमण , अतिथि सम्मान एवं पुरस्कार वितरण गुरु वंदना वा ध्वजारोहण संध्या 4:00 बजे मुख्य अतिथि का स्वागत संध्या 5:00 बजे रात्रि कालीन कार्यक्रम संध्या 7:00 बजे से गुरु प्रसाद एवं संध्या भोज तथा बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम 21 दिसंबर 2025 को हर्षोल्लास के साथ संपन्न होगा ।
कार्य क्रम के मुख्य अतिथि :— देवसर दास माण्डले जी (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डौण्डी)