कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

ग्रामीण छात्रा धनलक्ष्मी ने साक्षरता मिशन में निभाई सक्रिय भूमिका पांच महिलाओं ने पास की साक्षरता परीक्षा…!

दल्ली राजहरा

सोमवार 26 जनवरी 2026

भोज राम साहू 98937 65541

जहां एक ओर पढ़ाई के समय बच्चे अपना अधिकतर समय मोबाइल में  व्यतीत करते हैं  । वहीं  दूसरी ओर  बेलौदा ग्राम की  कक्षा 11 वीं छात्रा ने अपनी पढ़ाई  और घरेलू काम से समय निकाल कर एक बेहतरीन काम किया है जसका उनके  स्कूल के अध्यापकों  के साथ-साथ ग्राम के लोग भी तारीफ कर रहे हैं ।

 

छत्तीसगढ़ शासन के उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलोदा, जिला बालोद की 11वीं विज्ञान संकाय की छात्रा कुमारी धनलक्ष्मी ने सक्रिय भूमिका अदा की है।

छात्रा के प्रयास से गांव की पांच महिलाओं , बिसरी बाई,ललतो बाई,चंद्रिका बाई, दुपदा बाई, सुकारो बाई, ने साक्षरता परीक्षा उत्तीर्ण करने मे सफलता प्राप्त की है। छात्रा ने बताया कि अपनी पढाई व घरेलू कार्यों से समय निकालकर उसने इन महिलाओं को पूरी लगन से पढाने का काम किया, जिससे ये महिलाएं साक्षर होने में सफल रही हैं।

छात्रा के अनुसार उसकी हमेशा से ये इच्छा रही है कि गांव का प्रत्येक व्यक्ति साक्षर व पढा लिखा हो। साक्षरता के इस कार्यक्रम मे जुडने व कार्य करने हेतु उसे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेलोदा के प्रधानपाठक प्रमोद मानिकपुरी से प्रोत्साहन तथा सीएसी सेमनलाल नेताम से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। और वह अपनी प्रेरणा अनुसार साक्षरता कार्यक्रम से जुड़ी तथा महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। छात्रा ने कहा कि अवसर मिलने पर वो सामाजिक सरोकार के ऐसे कार्य आगे भी करती रहेगी।कुमारी धनलक्ष्मी बेलोदा निवासी कुंजबिहारी की सुपुत्री हैं। 
  धनलक्ष्मी के उक्त कार्य व सफलता के लिए शिक्षकों, सहपाठियों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!