कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

“भारत कवि रत्न अवार्ड_ 2025” से सम्मानित किया गया दल्ली राजहरा के नंदनी बेहरा को।

दल्ली राजहरा

गुरुवार 29 जनवरी 2026

भोजराम साहू 9893 765541

ब्लू स्टार पब्लिकेशन कंपनी ( BSP) नई दिल्ली ने लौह नगरी दल्ली राजहरा की नंदिनी बेहरा को ” भारत कवि रत्न अवार्ड 2025 से सम्मानित किया है ।

 

नंदनी बेहरा को भारत कवि रत्न अवार्ड मिलने पर दल्ली राजहरा में हर्ष का माहौल है । आपको बता दें कि कुमारी नंदिनी बेहरा अपनी शिक्षा कक्षा 12 वीं तक DAV इस्पात स्कूल में पूरी की तथा आगे की पढ़ाई और ग्रेजुएशन आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी रायपुर से की है। वर्तमान में b.Ed भारतीय विश्वविद्यालय दुर्ग एवं M.A. सीबी रमन विश्वविद्यालय से कर रही है । वे दल्ली राजहरा के वरिष्ठ कामरेड राजेंद्र बेहरा की सुपुत्री है तथा मां अनुपमा बेहरा गृहणी है। पिता राजेंद्र बेहरा दल्ली राजहरा के बीएसपी कर्मचारी हैं तथा वे दल्ली माइंस में जूनियर इंजीनियर के पद पर डीएनडी डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं ।

नंदनी बेहरा ने इस सम्मान के संबंध में बताई की ब्लू स्टार पब्लिकेशन कंपनी नई दिल्ली के द्वारा भारत कवि रत्न अवार्ड 2025 के लिए ऑनलाइन कविता 25 दिसंबर 2025 तक मंगवाई थी । जिसमें लगभग 8000 से अधिक लोगों ने अपनी प्रतिलिपि जमा किया था । जिसमें द्वितीय चरण में 218 प्रतियोगियों का चयन किया गया ।

उन 218 लोगों में तृतीय चरण के लिए 60 प्रतियोगियों का का नाम अंतिम सूची के लिय फाइनल किया गया जिसमें सभी की ऑनलाइन प्रस्तुति के उपरांत नंदिनी बेहरा ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।

उनकी इस उपलब्धि पर दल्ली राजहरा की ओर से आर बी गहरवार ( मुख्य महाप्रबंधक राजहरा खदान समूह ) गिरीश मड़रिया( महाप्रबंधक मानव संसाधन विभाग)  गौतम बेहरा अनिल यादव ने बधाई दिया है तथा इनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!