छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोदविविध

“राज्य सरकार द्वारा घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने पर रोक लगाई जाए l ” :– जनक लाल ठाकुर (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा )

दल्ली राजहरा

सोमवार 9 दिसंबर 2024

भोज राम साहू 98937 65541

विशेष

एडवांस में पैसा नहीं जमा करने पर बिजली बिल काटने से गरीब लोगों को परेशानी होगी l

स्मार्ट मीटर लगने से 5300 युवक बेरोजगार हो जाएंगे l

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के नाम अनुविभागीय दंडाधिकारी दल्ली राजहरा / डौण्डी जिला बालोद को छत्तीसगढ़ में आम नागरिकों के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने के निर्णय पर रोक लगाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा है l जिसमे लिखा है कि देश में आजादी के बाद बिजली वितरण के संबंध में बनाए गए कानून के अनुसार बिजली को मानव समाज की आवश्यकता मानते हुए रियायती दरों पर बिजली आपूर्ति का प्रावधान किया गया और आम जनता के लिए लाभ हानि के दायरे से अलग रखा गया उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाता है l निर्धारित समय अवधि में बिल जमा नहीं होने पर कुछ पेनल्टी देकर बिल जमा करने की सुविधा है। लेकिन स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने के पश्चात जनता को मिल रही सुविधा से वंचित होना पड़ेगा एवं 10 – 15 वर्षों से छत्तीसगढ़ राज्य में मीटर रीडर के रूप में 5300 नवयुवकों को घर घर जाकर मीटर रीडिंग करने का रोजगार प्राप्त है। वे सभी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने पर पूर्णतः बेरोजगार हो जाएंगे और उनका परिवार भुखमरी का शिकार हो जायेंगे और सरकारी विद्युत मंडल, प्राइवेट विद्युत कंपनी के नाम से जाना जायेगा। सरकार द्वारा पूंजीपति वर्ग को लाभ पहुंचाने का षड़यंत्र की बू आ रही है। हाफ् बिजली बिल भूगतान करने की छूट भी घरेलू उपभोक्ताओं को मिला रही है। लेकिन स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने से वो सुविधा भी खत्म हो जाएगा। गैस कनेक्शन सिलेंडर का भी यही हश्र देखने को मिला रहा है।

अतः हमारी संगठन छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा/ छत्तीसगढ़ माईंस श्रमिक संघ/ जिला किसान संघ जिला बालोद तथा साथ साथ इस क्षेत्र की जनता सरकार की मनमानी तरीके से प्रदेश जिला व इस क्षेत्र की जनता की घरों में बिजली जैसे महत्वपूर्ण जनता के उपभोग पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर थोपे जाने की घोर निन्दा व विरोध करती है। यदि सरकार द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने पर रोक नहीं लगाई जाती है तो उक्त मुद्दों को लेकर उपरोक्त संगठनों द्वारा क्षेत्र में उग्र आंदोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन व बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों की होगी।

इस ज्ञापन को जिलाधिकारी ,विद्युत विभाग अधिकारी कनिष्ठ अभियंता व दंडाधिकारी को सौंपते समय संगठन के पदाधिकारीगण रामचरण नेताम , सुरेन्द्र साहू , मोहन , पुरुषोत्तम ,ओमप्रकाश देवांगन कन्हैया , परमेश्वर, राहुल, मोहित, हरिशंकर, नासिक यादव प्रवीण , लेखु, महेश, रामलाल , महादेव, रूपेश ,श्रवण ,सुरेश, लोमन ,सहित छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ एवं किसान संघ के अन्य साथीगण उपस्थित थे।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!