छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदराष्ट्रीय पर्व

दल्ली राजहरा नगर प्रशासक विभाग में मंगेश सेलकर ( नगर प्रशासक ) ने कहा :– “सेल और राष्ट्र के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे !”

दल्ली राजहरा

सोमवार 27 जनवरी 2025

भोजराम साहू 9893765541

 

आइओसी नगर प्रशासन विभाग दल्ली राजहरा में 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर नगर प्रशासक मंगेश सेलकर , रमेश हेडउ , अतुल कालेश , ओपी सोनी ,राजेश कुमार साहू, राकेश कुमार बंदे ,रेवाराम साहू, रामकुमार , राणा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया l नगर प्रशासक मंगेशकर ने 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपस्थित अधीनस्थ सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों को देश के 76 वे गणतंत्र दिवस समारोह की साथ सेल स्थापना दिवस की भी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी l उन्होंने कहा कि आज हम इस बार 76 वा गणतंत्र दिवस मना रहे हैं l इस वर्ष का हमारा देश का थीम है “स्वर्णिम भारत विरासत और विकास ” स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल से जुड़े हम लोग हमारे भारत देश के विकास के एक अभिन्न अंग हैं l विरासत और विकास दोनों हमसे जुड़ा हुआ है l  भारत देश को आगे ले जाने में हम जैसे ही सारे लोगों का पूरा-पूरा योगदान है l इसलिए  सालों से वो जो विरासत हम लोग आगे बढ़ा रहे हैं और निरंतर विकास की तरफ बढ़ रहे हैं l ⁸

आप सभी लोगों का मुझे सहयोग मिल रहा है l आप लोगों से मुझे अपेक्षा है कि अपने देश को आगे ले जाने में हमारे सेल को आगे ले जाने में आप लोगों का हमेशा सहयोग मिलता रहेगा  l

इस समारोह में नगर प्रशासक विभाग के अधीनस्थ इलेक्ट्रिकल वाटर सप्लाई सप्तगिरि पार्क मेंटेनेंस ड सेनेटरी डिपार्मेंट सुरक्षा गार्ड सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!