तीन नाम वापसी से नगर पालिका चुनाव दल्ली राजहरा के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी तोरण लाल साहू को मिली मजबूती

दल्ली राजहरा
शुक्रवार 31 जनवरी 2025
भोजराम साहू 9893765541
नगर पालिका चुनाव दल्ली राजहरा के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी तोरण लाल साहू को मजबूती मिली है l नगर पालिका चुनाव दल्ली राजहरा में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सबसे मजबूत दावेदार के रूप में तोरण लाल साहू को नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु टिकट दिया गया है l आज पूर्व जिला अध्यक्ष पवन साहू के समक्ष नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले तीन प्रत्याशी गामन लाल सुखतेल जिन्होंने पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में दूसरे नंबर पर आया था l उन्होंने अपना नाम वापस ले ली है साथ ही पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता श्याम जायसवाल एवं जयदीप गुप्ता ने भी नाम वापस लेकर भारतीय जनता पार्टी को पूरे जोर- शोर से विजय बनाने के लिए तैयारी कर दी है l
पूर्व जिला अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि दल्ली राजहरा नगरी निकाय चुनाव में आज हमारा सबसे पहले जीत है कि हमारे चार साथी जो नगर नगरी निकाय चुनाव में फॉर्म भरे थे हमारे तोरण लाल साहू जी के पक्ष में समर्थन करते हुए तीन ने पूरे छत्तीसगढ़ नाम वापस लिए हैं l पूरे छत्तीसगढ़ एवं पूरे बालोद जिला में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कुशल नेतृत्व के कारण एवं विश्व पटल पर नायक के रूप में उभरे हैं l
उसके कारण चुनाव का जो माहौल होना चाहिए वह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है l दल्ली राजहरा के जनता से अपील करता हूं कि मैं माननीय मोदी जी के मध्यमवर्गी और निम्न वर्गी परिवार के लिए महतारी वंदन योजनाएं और विभिन्न कई तरह की योजनाएं जो लागू की गई है उसको जन जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को समर्थन में वोट दें और दल्ली राजहरा के नगर पालिका परिषद तथा वार्ड में भी भारतीय जनता पार्टी को जिताएं l मैं पूरे कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूं कि माननीय मोदी जी के विचारों ,उनके संदेश को घर-घर तक पहुंचा कर उन्हें भारतीय जनता पार्टी का समर्थन देने के लिए प्रेरित करें l
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंद वाधवानी, राजेश दसोडे, राकेश द्विवेदी , महेश पांडे , विशाल मोटवानी ,मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह , मंडल महामंत्री रमेश गुर्जर , सुरेंद्र बेहरा , योगेंद्र सिन्हा पवन कुमार एवं अन्य भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे l