छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
” द आर्ट आफ लिविंग ” का चार दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम का दल्ली राजहरा में हो रहा है आयोजन !

दल्ली राजहरा
सोमवार 3 मार्च 2025
भोज राम साहू 9893 765541
🌹विशेष🌹
➖➖➖➖➖➖➖

➡️ “द आर्ट ऑफ़ लिविंग क्लास” 5 साल बाद दल्ली राजहरा में l
➡️ चार दिवसीय आयोजन 6 मार्च से 9 मार्च शाम 5:30 से 8:30 गायत्री मंदिर प्रांगण में l
➡️ क्लास में आप सीखेंगे शक्तिशाली सुदर्शन क्रिया , ध्यान योग , प्राणायाम ,तनाव मुक्त जीवन और बेहतर स्वास्थ्य , एकाग्रता , याददाश्त में सुधार संवाद कौशल और आत्मविश्वास बढ़ाने की सरल उपाय l
दल्ली राजहरा में 5 साल के लंबे इंतजार के बाद फिर से “द आर्ट ऑफ लिविंग ” का हैप्पीनेस प्रोग्राम (ऑफ़लाइन) दिनांक: 6 से 9 मार्च (4 दिन) के लिए आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए 5:30 से 8:30 बजे तक गायत्री मंदिर हाल दल्ली राजहरा में किया जा रहा है l इस प्रोग्राम के लिए शुल्क ₹900 आजीवन रखी गई है l






