छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
रोशन पटेल (पार्षद वार्ड क्रमांक 20 ) ने वार्ड के विकास के लिए 10 बिंदुओं पर तोरण लाल साहू (नगर पालिका अध्यक्ष दल्ली राजहरा ) को सौंपा ज्ञापन l

दल्ली राजहरा
गुरुवार 27 मार्च 2025
भोज राम साहू 9893765541
रोशन पटेल (पार्षद महात्मा गाँधी वार्ड क. 20 ) ने तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा.) को वार्ड क्रमांक 20 महात्मा गांधी वार्ड में विकास कार्य कराये जाने के लिए 10 बिंदुओं पर ज्ञापन सौपा है l उन्होंने कहा है कि वार्ड नंबर 20 के विकास के लिए उपरोक्त कार्य होना अति आवश्यक है l नगर पालिका अध्यक्ष के समक्ष उन्होंने निम्न मांगे रखी है l
➡️ 1. वार्ड 20 में नाहवन घाट निर्माण कार्य,
➡️ 2. चंडी मंदिर में अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य
,➡️ 3. घर घर नल जल कनेक्शन देने हेतु,
➡️4. मेन रोड में टाकीज से बबली जनरल स्टोर्स तक डामरीकरण कार्य
,➡️5 वार्ड में बोर खनन कार्य 3 स्थानों पर
➡️6. पेट्रोल पम्प के पीछे बस्ती में शौचालय निर्माण कार्य,
➡️7. वार्ड में सीसी रोड निर्माण कार्य
➡️8. आर सी सी नाली निर्माण कार्य
,➡️9. वार्ड में चेकर टाईल्स निर्माण कार्य,
➡️10. वार्ड में पाइप लाईन मरम्मत कार्य l
पार्षद रोशन पटेल ने नगर पालिका अध्यक्ष से वार्ड के विकास के लिए सहयोग करने के लिए निवेदन किया है l