छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद
योगेंद्र सिन्हा (मंडल अध्यक्ष कुसुमकसा ) ने 12वीं में टॉप 10 में आने पर ग्रेसी साहू को दी बधाई l

दल्ली राजहरा
बुधवार 8 मई 2025
भोज राम साहू 9893765541

कक्षा 12 वी में प्रथम 10 में 10 वा स्थान प्राप्त करने वाली कुसुम कसा के छात्रा कुमारी ग्रेसी साहू को बधाई देने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख ने कुसुमकसा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा को फोन के माध्यम से बेटी ग्रेसी साहू को बधाई दिया l जिन्होंने बालोद जिले के साथ साथ पुरे प्रदेश का नाम रोशन किये टॉप 10 मे अपना नाम अंकित किये l gressi 12 वी मे 95.80% नम्बर लेकर टॉप 10 मे स्थान बनाया l भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख ने आगे की पढ़ाई के लिए ग्रेसी साहू को मदत का भरोसा दिलाया l आगे पढ़ाई मे जो भी मदद की आवश्यकता होगी हर संभव मदद करेंगे l राज्य सरकार व केंद्र सरकार पहले से ही बेटियों को आगे बढाने के लिए विभिन्न योजनाएं लोगों को दे रही है l जिसका फल आज राज्य के साथ-साथ बालोद जिला के ग्राम कुसुमकसा की बेटी अपनी पूरी मेहनत से लगन से अपने पूरे परिवार के साथ साथ कुसुमकसा का नाम भी रोशन किया है l





