छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
दल्ली राजहरा के वार्ड नंबर 18 में बाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 46 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया l

दल्ली राजहरा
मंगलवार 10 जून 2025
भोज राम साहू 9893765541

दल्ली राजहरा के वार्ड नंबर 18 केंद्र क्रमांक 30 मोगरा दवाई में बाल संदर्भ शिविर रखा गया l जिसमें उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर रेखू राम साहू एवं डॉक्टर चुनारकर के द्वारा बच्चों को जांचकर आवश्यकता अनुसार आयरन सिरप , प्रोटीन , विटामिन , कैल्शियम प्रोटीन पाउडर , पैरासिटामोल सिरप की दवाई दिया गया । इस कार्यक्रम में 46 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया l

स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखु राम साहू ने उपस्थित बच्चों के परिजनों को बच्चों के प्रति साफ सफाई ,खानपान में विविधता,,सभी प्रकार के हरा साग सब्जी भोजन में शामिल करने के लिए परामर्श दिये l

महिला बाल विकास सुपरवाइजर रेनू छत्रपाल के द्वारा बालकों को संदेश दिया गया एवं मध्यम कुपोषित बच्चों को खान-पान में विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया l गंभीर कुपोषित बच्चों को डौण्डी एनआरसी ले जाकर डाक्टरो को दिखा कर जांच कराने के लिए कहा l

इस कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती अरुणा रामटेके, गुनगुन समूह और वैभव सहभागिता समूह समूह की भागीदारी थी तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सिंपा लौटरे ,धनेशवरी , हेमीन, किरण ,सकून ,शारदा एवं कार्यकर्ता सहायिकाओं का सभी का योगदान रहा l




