छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
टी ज्योति ( पार्षद वार्ड नंबर 26) के प्रयास से मिला वार्ड वासियों को सौगात , हुआ नाली निर्माण एवं सीसी रोड का भूमि पूजन!

दल्ली राजहरा
बुधवार 11 जून 2025
भोजराम साहू 9893765541
दल्लीराजहरा वार्ड 26 में आज शासकीय योजना के अंतर्गत सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर तोरण लाल साहू ( अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ) मनोज दुबे (उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ) एवं टी. ज्योति ( पार्षद वार्ड नंबर 26 नेहरू नगर वार्ड संबंधित वार्ड ) ने पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

यह कार्य शासन द्वारा स्वीकृत विकास योजनाओं के अंतर्गत कराया जा रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों को आवागमन एवं जल निकासी की समस्याओं से राहत मिलेगी। इस कार्य का ठेकेदार राजकुमार साहू व मोहन शर्मा है। यह निर्माण कार्य वार्ड 26 मनसा होटल के पीछे बस्ती क्षेत्र के आस पास किया जाएगा।
कार्यक्रम में वार्डवासी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान अध्यक्ष महोदय ने कहा कि “जनहित में हर आवश्यक कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जाएगा। यह सड़क और नाली निर्माण क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग थी, जो अब पूरी होने जा रही है।”





