शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय, चिखलाकसा(दल्ली-राजहरा) में संचालनालय आयुष, रायपुर एवं जिला आयुष अधिकारी , बालोद के मार्गदर्शन में दिनाँक 17 जून से 21 जून तक पाॅंच दिवसीय योग शिविर का आज शुभारंभ किया गया।
उद्घाटन समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष, चिखलाकसा श्रीमती कुंती देवांगन एवं स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमती हेमकुंवर तारम के द्वारा भगवान धनवंतरी और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
योग चिकित्सक डॉ.पूनमचंद सोनकर ने प्रोटोकॉल के अनुसार उपस्थित आम नागरिकों एवं श्री आत्मानंद विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को योग प्रशिक्षण दिया। योगाभ्यास के पश्चात स्वास्थ्यवर्धक अंकुरित अनाज एवं आयुष काढ़ा का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया।
चिकित्सालय प्रभारी डाॅ. अमित द्विवेदी ने बताया कि चिकित्सालय में नियमित योगाभ्यास कराया जाता है। डाॅ. अमित द्विवेदी और डाॅ. कामना पाठक ने आम नागरिकों से योग शिविर का समुचित लाभ उठाने की अपील की है।