दल्ली राजहरा शनिवार 28 जून 2025 भोजराम साहू 9893765541
नगर पालिका परिषद के अंतर्गत कार्यरत स्वच्छता कर्मी महिलाएं , जो दल्लीराजहरा नगर को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाए रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शहीद अस्पताल द्वारा आज हेपेटाइटिस-बी का टीकाकरण किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता कर्मियों को हेपेटाइटिस-बी जैसे गम्भीर संक्रामक रोग से सुरक्षित रखना है। टीकाकरण से पूर्व सभी कर्मियों की HBsAg जांच की गई, ताकि संक्रमण की पूर्व स्थिति का पता चल सके। जांच के उपरांत उन्हें टीका लगाया गया।
इस अवसर पर डॉ. शैबाल जाना ने दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि:”आप सभी न केवल नगर की सफाई व्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि स्वास्थ्य सुरक्षा की पहली पंक्ति में खड़ी हमारी साथी हैं। हेपेटाइटिस-बी जैसे गंभीर संक्रमण से बचाव के लिए यह टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। अस्पताल परिवार आपके साथ है और आपके निरंतर स्वास्थ्य की कामना करता है।”
अगला डोज 27 जुलाई 2025 को शहीद अस्पताल परिसर में ही लगाया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया अस्पताल के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की देखरेख में संपन्न हुई।शहीद अस्पताल द्वारा यह पहल सामाजिक स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक सराहनीय कदम है।