पूर्व जनपद सदस्य संजय बैस ने अपनी शादी की वर्षगांठ पिल फाउंडेशन भिलाई में निराश्रित पुरुषों एवं महिलाओं के साथ मनाया l पिल फाऊंडेशन भिलाई में बेसहारा और मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को भोजन रहने एवं दवाई की व्यवस्था कर परमार्थ का कार्य किया जाता है l
वर्तमान में इस संस्था में 84 महिला एवं पुरुष रह रहे हैं l संजय बैस ने बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती मंजू संजय बैस वर्तमान में कुसुम कसा जनपद सदस्य के रूप में कार्यरत हैं l उन्होंने कहा कि शादी की वर्षगाँठ व्यक्ति के वैवाहिक जीवन का एक यादगार पल होता है ,क्यों ना हम इस यादगार पल को इन माता और पिता समान इन बेसहारा लोगों के साथ मनाएं उनकी बातों का मैं समर्थन करते हुए परिवार सहित बिल फाउंडेशन में वहां के सभी महिला एवं पुरुषों के साथ हम लोगों ने अपनी शादी की वर्षगांठ के अवसर पर एक साथ भोजन कर इस दिन को यादगार बनाया l
मैं सभी जनप्रतिनिधियों से भी निवेदन करता हूं कि अपने वैवाहिक जीवन के इस पल को यादगार बनाने के होड में पैसे की बर्बादी ना करें l इन बेसहारा और असहाय लोगों के साथ दो पल गुजार कर भी आप अपने सुनहरे पल को यादगार बना सकते हैं l
इस अवसर पर राम जानकी सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष जैन उप सरपंच दीपक यादव राम जानकी के पूर्व अध्यक्ष गौरी शंकर साहू पुष्पजीत बैंस बरखा ठाकुर दीपक ठाकुर योगी साहू सौम्य बैंस समर्थ बैंस उपस्थित रहे l