छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद

उत्कल समाज दल्ली राजहरा की ओर से शनिवार 5 जुलाई को होगा बहुड़ा रथ यात्रा का आयोजन ll

दल्ली राजहरा शुक्रवार 4 जुलाई 2025

भोज राम साहू 9893765541

उत्कल समाज दल्ली राजहरा के द्वारा समस्त समाज , धार्मिक संगठनों ,श्रम संगठनों और राजहरा वासियों के सहयोग से द्वारा 27 जून आषाढ़ शुक्ल द्वितीय को महाप्रभु का विशाल रथ यात्रा का आयोजन किया गया था l एक मान्यता के अनुसार मानते हैं कि भगवान श्री कृष्णा के अवतार के रूप में भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलराम के साथ अपनी बहन सुभद्रा को नगर घूमने के लिए ले जाते हैं l

 

जिसमें एक सप्ताह अपने मौसी ( गुंडिचा ) के घर रुकने के बाद अपने घर वापसी होती है l इसी मान्यता के तहत कल शनिवार 5 जुलाई को भगवान जगन्नाथ भाई ,बलभद्र और देवी सुभद्रा के साथ गुंडिचा मंडप से ( भगवान जगन्नाथ मंदिर प्रस्तावित स्थल जलाराम मंदिर के पास से ) अपने गंतव्य स्थल गर्भ गृह उत्कल समिति के लिए भव्यता के साथ प्रस्थान करेगी l
उत्कल समाज की ओर से स्थानीय भाषा में इसे बहुड़ा रथ यात्रा (भगवान की घर वापसी ) कहा जाता है l यह रथ यात्रा अपनी भव्यता के साथ गुंडिचा प्रांगण से राम मंदिर होते हुए थाना चौक से श्रम वीर चौक बस स्टेशन चौक गुप्ता चौक से जैन भवन चौक होते हुए उत्कल समिति स्थित गर्भ गृह में भगवान की पुनः स्थापना होगी l
उत्कल समाज की ओर से इस भव्य कार्यक्रम बहुड़ा रथ यात्रा में समस्त दल्ली राजहरा वासियो को आमंत्रित किया गया है l
इस कार्यक्रम के तहत कल दोपहर 12:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक विशाल महाभोग (भंडारा ) का आयोजन किया गया है l अगर आप भोग में सहयोग करना चाहते हैं तो उत्कल समिति से संपर्क कर सकते हैं l महाभोग के उपरांत रथ यात्रा निकाली जाएगी l
उत्कल समाज की ओर से गुंडिचा मंडप में प्रतिदिन भगवान की स्तुति भजन संध्या के साथ आठ दिनों से चले आ रही रथ यात्रा का इस तरह समापन होगा l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!