छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद
उत्कल समाज दल्ली राजहरा की ओर से शनिवार 5 जुलाई को होगा बहुड़ा रथ यात्रा का आयोजन ll

दल्ली राजहरा शुक्रवार 4 जुलाई 2025
भोज राम साहू 9893765541
उत्कल समाज दल्ली राजहरा के द्वारा समस्त समाज , धार्मिक संगठनों ,श्रम संगठनों और राजहरा वासियों के सहयोग से द्वारा 27 जून आषाढ़ शुक्ल द्वितीय को महाप्रभु का विशाल रथ यात्रा का आयोजन किया गया था l एक मान्यता के अनुसार मानते हैं कि भगवान श्री कृष्णा के अवतार के रूप में भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलराम के साथ अपनी बहन सुभद्रा को नगर घूमने के लिए ले जाते हैं l