छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

गोविंद वाधवानी बने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज प्रदेश सलाहकार..!

दल्ली राजहरा सोमवार 7 जुलाई 2025

भोजराम साहू 9893765541

 

छ.ग. चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई बालोद की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह महेश्वरी भवन बालोद में आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री सतीश थोरानी प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज विशिष्ट अतिथि माननीय श्री श्रीचंद सुंदरानी प्रदेश संरक्षक छ.ग. चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज माननीय श्री अजय भसीन प्रदेश महामंत्री छ.ग. चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज माननीय श्री निकेष बरडिया प्रदेश कोषाध्यक्ष छ. ग. चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज माननीय श्री कांतिलाल बोथरा प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. राईस मिल एसोसिएशन माननीय श्री चेमन देशमुख जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बालोद माननीय श्री संजोग टावरी प्रदेश उपाध्यक्ष छ. ग. चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज माननीय श्री स्वाधीन जैन प्रदेश मंत्री छ.ग. चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं अध्यक्षता माननीय श्री यशवंत जैन पुर्व सदस्य राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग दिल्ली की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इसी कार्यक्रम में अपने उदबोधन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने मंच से ही दल्लीराजहरा शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ बालोद जिला संयोजक, राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष, पूज्य सिंधु पंचायत अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, गोविंद वाधवानी को चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रदेश सलाहकार नियुक्त करने की घोषणा की गई।

उनकी इस नियुक्ति से बालोद जिले में हर्ष की लहर है। उनकी इस नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स इकाई दल्लीराजहरा के संरक्षक शंकर कुकरेजा, झुमर लाल छाजेड़,तिलोकचंद जैन, अध्यक्ष अमित कुकरेजा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश मित्तल, उपाध्यक्ष नवदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष क्रांति जैन, सचिव भूपेंद्र डहरवाल,संगठन मंत्री, राजेश पटेल, मंत्री पंकज छाजेड़,प्रचार प्रसार अमित जायसवाल कार्यकारणी सदस्य हेमंत तन्ना, मोतीलाल जैन, राजकुमार साहू, कुशल कथूरिया,आकाश जैन, शेखर गुप्ता,गुलाब कुकरेजा, आशीष लालवानी, मोहम्मद कलीम बडगुजर, महावीर चोपड़ा, समर्थ लाखनी एवं सलाहकार राजकुमार सोनी, संजय बैस, कैलाश छाजेड़ ने उनकी नियुक्ति पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

विभिन्न सामाजिक, व्यवसायिक और राजनीतिक संगठनों के प्रमुख उनके सहयोगी, मित्रगण और समाज के गणमान्य नागरिकों ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह पद गोविंद वाधवानी की योग्यता, अनुभव और समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिणाम है।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!