छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

केंद्रीय विद्यालय का सपना अब होगा सच …जल्द मिलेगा नगर वासियों को लाभ :– तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा)

दल्ली राजहरा शुक्रवार 11 जुलाई 2025

भोज राम साहू 98937 65541

दल्ली राजहरा में केंद्रीय विद्यालय का रास्ता अब साफ हो गया है अगले सत्र से नगर वासियों को केंद्रीय विद्यालय का लाभ मिल सकेगा l राजहरा नगर व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी के नेतृत्व में राजहरा बचाओ आंदोलन के समय नगर में केंद्रीय विद्यालय भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा में सम्मिलित था l
तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा)ने केंद्रीय विद्यालय के संबंध में बताया कि रायपुर में विवेक चौहान (आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन बोर्ड ) से मुलाकात कर उन्होंने नगर में केंद्रीय विद्यालय अति शीघ्र खोलने की बात कही l विवेक चौहान ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के संबंध में विभागीय प्रक्रिया चालू है जो की सितंबर अक्टूबर तक विभागीय पूर्ण हो जाएगी l केंद्रीय विद्यालय के लिए पूर्व मे बीएसपी प्राथमिक शाला क्रमांक 6 के नाम से संचालित स्कूल को अस्थाई तौर पर केंद्रीय विद्यालय के रूप में संचालित किया जाएगा l जिसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष ने विपिन कुमार गिरी ( कार्यपालक निर्देशक माइंस भिलाई इस्पात संयंत्र ) से मुलाकात किया l उन्होंने कहा कि बीएसपी की ओर से 6 नंबर स्कूल भवन को केंद्रीय विद्याल कमेटी के अनुरूप तैयार कर दिया जाएगा l तैयार करने के लिए जो लागत आएगी उसे बीएसपी के द्वारा वहन किया जाएगा l 
नगर में केंद्रीय विद्यालय खुल जाने से केंद्रीय कर्मचारियों के रूप में कार्यरत पोस्ट ऑफिस , केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल , (सीआईयसएफ ) स्टेट बैंक , भारतीय जीवन बीमा निगम , शासकीय स्कूल , बीएसपी के नियमित एवं ठेका श्रमिकों के बच्चों को भी लाभ होगा l 
कई वर्षों से नगर में केंद्रीय विद्यालय की मांग की जा रही थी l जो कि केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही प्रयास तेज हो गया है l जिसके लिए प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने भी बहुत प्रयास किया l अब उनका प्रयास का फल हम नगर वासियों को मिलेगा l माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ,उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी , प्रभारी मंत्री विजय शर्मा जी पूर्व जिला अध्यक्ष पवन साहू जी , जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख जी , गोविंद वाधवानी अध्यक्ष राजहरा व्यापारी संघ विपिन कुमार गिरी कार्यपालक निदेशक दिव्या मिश्रा जिला कलेक्टर सुरेश साहू अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार देवेंद्र नेताम एवं व्ही रूद्रपति आर बी गहरवार मुख्य महाप्रबंधक राजहरा खदान समूह मंगेश सेलकर नगर प्रशासक एवं कई सहयोग कर्ता है जिनके प्रयास से केंद्रीय विद्यालय नगर में संचालित होगा सभी को मैं धन्यवाद देता हूं !

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!