दल्ली राजहरा शनिवार 19 जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893765541
बालोद जिला युवा कांग्रेस के पूर्व जिला संयोजक और वार्ड क्रमांक 15 से युवा कांग्रेस के सिपाही आदित्य रामटेके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वर्तमान सरकार के सुशासन काल मे अवैध रूप से शराब की बिक्री से वार्ड क्रमांक 15 के आस पास के और दो चार वार्ड के युवा और बच्चे भी प्रभावित हो रहे है । आदित्य ने कहा कि आबकारी विभाग के अधिकारी बिक चुकी है । उनको सूचना दी गयी है कि इस तरीके का माहौल नगर के लिए उचीत नदी है , उसके बावजूद प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर कोचिया ( शराब की बिक्री करने वाले लोगो ) के द्वारा अवैध वसूली कर उनको संरक्षण दिया जाता है ।
विगत कुछ दिनों पहले युवा कांग्रेस द्वारा थाना प्रभारी को आवेदन दे कर निवेदन किया गया था जो कि पूरा नही हुआ lअब वार्ड की जनता आक्रोशित हो चुकी है । पहले पालिका अध्यक्ष और वार्ड के पार्षदों को आवेदन दिया जाएगा अगर एक हफ्ते के भीतर अगर कार्यवाही नही की जाएगी तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार है ।