दल्ली राजहरा रविवार 20 जुलाई 2025 भोजराम साहू 9893 765541
आज छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री व बालोद जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा के बालोद आगमन पर मनोज दुबे ( उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ) ने की मुलाक़ात कर मांग पत्र सौंपा है और मांग की है कि दल्ली राजहरा क्षेत्रांतर्गत 27 वार्ड है जिसमें से 270.26 एकड़ भूमि को बी एस पी द्वारा राजस्व विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया था और लगभग 130 एकड़ भूमि बी एस पी के अधीन है l जिसमें दल्ली राजहरा के कई वार्ड जिसमें वार्ड क्रमांक 1 का राजहरा बाबा दफ़ाई क्षेत्र , वार्ड क्रमांक 02 आजादनगर वार्ड, वार्ड क्रमांक 03 का पटेल कालोनी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 05 शिकारी बाबा वार्ड ,वार्ड क्रमांक 07 के टीचर कालोनी के पास का झुग्गी झोपड़ी वाला क्षेत्र ,वार्ड क्रमांक 09 गायत्री मंदिर वार्ड एवं वार्ड 10 का कुछ हिस्सा जिसमें घनी आबादी में लगभग 15000 लोग निवास करते है l इन क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई भी विकास कार्य करवाना हो तो बीएसपी से एनओसी की आवश्यकता पड़ती है l बीएसपी द्वारा एनओसी जारी करने की प्रक्रिया इतनी जटिल है कि किसी भी प्रकार का विकास कार्य करवाने हेतु पार्षदों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है l लगभग 50 वर्षों से अधिक इन क्षेत्रों में गरीब तबके के लोग झुग्गी झोपड़ी बनाकर निवास करते आ रहे हैl पूर्व में भी बीएसपी द्वारा अपने अनुपयोगी 270.26 एकड़ जमीन को राजस्व में हस्तांतरित किया था l आज वर्तमान समय को ध्यान रखते हुए पुनः बीएसपी को अपने पास रखे 130 एकड़ भूमि में से जहां उनका उपयोग न के बराबर हो उक्त भूमि को भी राजस्व में हस्तांतरित कर देने की समीक्षा की आवश्यकता है ताकि इन क्षेत्रों में निवासरत गरीब तबके के लोगों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा सके l
इस क्षेत्र में जमीन बीएसपी के लिए यदि कोई उपयोग न हो तो उसे शासन के राजस्व विभाग को वापस करवाने का कष्ट करे l ताकि हमारे सभी पार्षदों को विकास कार्य करवाने हेतु बीएसपी के द्वार एनओसी जारी करने की जटिल प्रक्रिया का सामना करने से बच सके l इन क्षेत्रों में विकास कार्य सुचारू रूप से करवा पाए और यहां निवासरत गरीब तबके के निवासी जो आज भी झुग्गी झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे है l उन्हें भी पट्टा वितरण कर प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाया जा सके l