छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

वृक्षारोपण को बढ़ावा देने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुआं गोंदी में शत वृक्षम अभियान का किया गया शुभारंभ l

दल्ली राजहरा मंगलवार 22 जुलाई 2025

भोज राम साहू 9893765541

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वृक्षारोपण को बढ़ावा देने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए एक बेहतरीन उपाय वृक्षों को सम्मान देने के लिए “एक पेड़ मां के नाम” के तहत प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाने के लिए आह्वान किया है l जिससे बालोद जिला के कलेक्टर श्रीमती दिव्या में मिश्रा के द्वारा सभी शासकीय एवं निजी स्थान पर पेड़ लगाने के लिए आदेशित किया है उनके आदेश को पालन करते हुए कई जगह वृक्षारोपण किया जा रहा है l

गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमती शिल्पी राय , शिक्षिका, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुआंगोंदी विकासखंड डौन्डी के शत वृक्षम अभियान का शुभारंभ अतिथियों के गरिमामय उपस्थिति में हुआ। इस वर्ष 2025 का लक्ष्य 500 वृक्षों का सुरक्षा सहित रोपण करने के लिए रखी है। जिसके लिए निर्धारित स्थानों का चयन कर अतिथियों, ग्रामीणों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने खेल मैदान, मंदिर परिसर , खेत के किनारे आदि जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ फलदार पौधे लगाए गए हैं। इस कार्य में विद्यार्थियों एवं पालकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पौधा रोपण कर उनकी देखभाल तथा सुरक्षा के लिए वचन दिये l 

 

 वृक्षारोपण कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथियों के स्वागत से हुआ , जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच नोहर धलनिया , ग्राम कांडे की सरपंच श्रीमती चंद्रलेखा पायला, पूर्व उपसरपंच श्री छगनलाल यदु , शाला विकास समिति उपाध्यक्ष श्रीमती ईश्वरी साहू शाला विकास समिति सदस्य ओंकार प्रसाद चंद्राकर ,प्राचार्य श्री एस. खोबरागड़े , व्याख्याता श्री जायसवाल सर , व्याख्याता श्री नायक सर आदि का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं गुलाल लगाकर किया गया। 

मुख्य अतिथि श्री छगनलाल यदु जी ने अपने उद्बोधन में शत वृक्षम अभियान की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन को देखते हुए वृहद वृक्षारोपण की अति आवश्यकता है तथा इसकी सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है।
वृक्षारोपण करने से बच्चों के मन में पेड़ों के अलावा पर्यावरण के प्रति भी प्रेम जागृत होता है तथा बच्चे पेड़ लगाने से फायदे क्या-क्या होता है उस संबंध में जान पाते ते हैं l यही प्रेम उन्हें बड़ा होने पर वृक्षों के प्रति लगाव के लिए प्रेरित करेगा l जिससे वे पेड़ों को नुकसान नहीं कर पाएंगे l

 तत्पश्चात श्रीमती शिल्पी राय ने सभी को अपने इस अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि गत वर्ष उनके द्वारा 350 से भी ज्यादा वृक्षों का रोपण किया गया है l अब तक शिक्षकीय जीवन में उनके द्वारा लगभग 1500 से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है l
उनका उद्देश्य हर वर्ष 100 से अधिक वृक्षों का रोपण पूर्ण सुरक्षा के साथ करना तथा देखभाल करना है । वृहद वृक्षारोपण में अतिथियों के सहयोग के लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया तथा सभी अतिथियों को सिंदूर का पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!