छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
“संघर्ष और निर्माण के लिए” एक पेड़ “अमर शहीदों और पर्यावरण” के नाम छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने किया वृक्षारोपण l

दल्ली राजहरा मंगलवार 22 जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893765541
आज सुबह छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा/ छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ/ शहीद अस्पताल के संयुक्त तत्वधान में आज सुबह शहीद स्मारक प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ l जिसमें छत्तीसगढ़ मुक्तिमोर्चा के अध्यक्ष जनक लाल ठाकुर और छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के अध्यक्ष सोमनाथ उईके शहीद अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ शैबाल जाना, संस्था के अन्य साथी शैलेश बमबोडे, राजाराम बरगद,दुर्गा प्रसाद, लैलन साहू, संगठन मंत्री तुलसी कोला, दयालु निर्मलकर , हितेश , टोमन, यशवंत, बबलू, अमन, भूपेंद्र, विक्की ( बबलू), मोहित सभी अपनी सहभागिता निभाई। “संघर्ष और निर्माण के लिए एक पेड़ शहीदों और पर्यावरण के नाम पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया l
“जिसमें संस्था के सभी साथी मौजूद हुए, सभी ने शहीदों और पर्यावरण के नाम पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने और इसकी सेवा करने के लिए संकल्प लिया। ठाकुर जी ने आगे इस पर अपनी बात रखी और कहा कि पर्यावरण और पारिस्थितिकीय तंत्र मानव जीवन और इस धरती के लिए आवश्यक है l
, आज वृक्ष लगातार काटे जा रहे है, जंगल खत्म होते जा रहे, जिससे वातावरण और तापमान पर सीधा प्रभाव देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के अध्यक्ष सोमनाथ उईके जी नवयुवा साथियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने और इसकी निरंतर देख भाल करने के लिए प्रेरित किया। वृक्षारोपण एक छोटा कदम हो सकता है, लेकिन इसके दीर्घकालिक लाभ पर्यावरण और मानवता के लिए अनमोल हैं।
लोग अपने आस पास के आवरण को नष्ट करने का हर संभव प्रयास में लगे हुए है पर्यावरण की सुरक्षा तो सिर्फ दिमाग मे ही है। नगरीकरण तथा औद्योगीकरण के कारण पर्यावरण का अधिक से अधिक दोहन हो रहा है और इसका सीधा परिणाम यही निकल कर आ रहा है कि पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है जिससे कहीं सूखा कही अतिवृष्टि जैसी समस्याएं उत्पन्न होती जा रही है। जो जमीन कल तक उपजाऊ थी आज देखा जाए तो उसमें अच्छी फसल नही होती और ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले समय मे यह बंजर हो जाएगी। ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए हमे अधिक अधिक वृक्षारोपण किया जाना चाहिए, और इसकी देख भाल कर अच्छे वातावरण का निर्माण होगा, जिससे मानव जीवन संतुलित रहेगा साथ ही साथ पर्यावरण के सभी जीव जंतु सुरक्षित रहेगा।
हमारे कामरेड शहिद शंकर गुहा नियोगी कहा करते थे “जल जंगल और जमीन पर यहां के मूल निवासियों का हक है l” इसके लिए उन्होंने हमेशा अपने भाषण में अपना विचार व्यक्त करते थे l पर्यावरण की रक्षा के लिए जहां और जैसे भी हो पेड़ लगाए l उनकी क बातों पर अमल करते हुए छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ और छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने श्रमिक कार्यालय , शाहिद स्थल तथा शहीद अस्पताल के सामने वृक्षारोपण किया है l