छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की तेंदु पत्ता संग्रहणकर्ता महिलाओं को सौगात, भाजपा नेता संजय बैस के हाथों मिला चरण पादुका l

दल्ली राजहरा गुरुवार 24 जुलाई 2025
भोजराम साहू 9893765541
11
छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार तेंदूपत्ता संग्रहण कर्ताओं को सम्मान देने के लिए उन सभी हितग्राहियों को प्रदेश भर में चरणपादुका का वितरण कर रही है l इस कार्यक्रम के तहत ग्राम रजही में तेंदुपत्ता तोड़ने वाले परिवार को चरण पादुका का वितरण भाजपा नेता और पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस के मुख्यातिथि में सम्पन्न हुआ स्व संजय बैंस ने अपने हाथों से पहनाया हितग्राहियों को चरण पादुका l
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य आशा आर्य विशेष अतिथि भाजपा उपाध्यक्ष गोपाल साहू मंडल महामंत्री पोषण भूआर्य सरपंच और वनविभाग के अधिकारियों के बीच सम्पन्न हुआ l कार्यक्रम का संचालन तेंदूपत्ता समिति के प्रबंधक गंगू राम मंडावी ने किया l
सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया l कार्यक्रम के मुख्यअतिथि संजय बैंस ने उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव सरकार प्रत्येक वर्ग को ध्यान रखते हुए विभिन्न योजना इस प्रदेश में संचालित कर रही है l
महिलाओं को महतारी वंदन की राशि देकर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में काम कर रही है तथा किसानों को 21 क्विंटल प्रति एकड़ तथा 3100 रुपए प्रति क्विटल की राशि देकर किसानों का मान बढ़ा रही है l उसी तरह तेंदूपत्ता संग्रहण कर्ता को किसी तरफ समस्या ना हो l