छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद

श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम योजना ) के तहत रामलला के दर्शन के लिए जिले के 77 श्रद्धालु हुए आज रवाना l

दल्ली राजहरा बुधवार 6 अगस्त 2025

भोज राम साहू 9893765541

 भगवान श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या धाम जाना हम सभी का सौभाग्य है, बरसों पूराना हमारा यह सपना आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय पूरा कर रहे हैं। श्री रामलला दर्शन हेतु अयोध्या के लिए प्रस्थान करने के पूर्व श्रद्धालुओं ने कहा कि इस योजना के तहत हम श्रद्धालुओं को भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या जाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार को हृदय से धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

उल्लेखनीय है कि जिले के ग्राम झलमला स्थित समाज कल्याण विभाग के कार्यालय परिसर से जिले के 77 श्रद्धालुओं का दल आज श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया। जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा आज सुबह समाज कल्याण विभाग कार्यालय परिसर से श्रद्धालुओं को बस के माध्यम से राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया।

जहाँ से वे योजना के तहत् संचालित रेल के माध्यम से अयोध्या हेतु प्रस्थान करेंगे। इससे पूर्व श्रद्धालुओं का फुलमाला और तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा उन्हे सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी गई।

 श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना के तहत अयोध्या जा रहे बालोद के आमापारा निवासी श्री पवन यादव ने राज्य शासन की इस योजना की भूरी-भूरी सराहना की है। उन्होंने कहा कि वे शासन की इस योजना से बहुत खुश हैं इसके माध्यम से अयोध्या जाकर भगवान श्री राम के दर्शन करने की बरसों पुरानी उसकी ईच्छा पूरी होनी जा रही है। श्री यादव अपने अयोध्या धाम की यात्रा को लेकर बहुत ही उत्साहित नजर आ रही थे। छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना की सराहना ग्राम हीरापुर के श्रद्धालु श्री गजेन्द्र कौशिक ने कहा कि यह उनके लिए बहुत सौभाग्य का विषय है कि वे आज इस योजना के माध्यम से अयोध्या जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके गांव से बड़ी संख्या में लोगों ने अयोध्या जाने हेतु आवेदन किया है, जिसमें उनका चयन अयोध्या जाने के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार उन्हें भगवान के घर का दर्शन करा रही है, जिससे वे बहुत खुश हैं। इसी प्रकार ग्राम खरथुली से आए श्रद्धालु श्री घनाराम साहू ने कहा कि शासन द्वारा इस योजना के तहत दिव्यांगों, बुजुर्गों असहाय लोगों को भी अयोध्या धाम दर्शन के लिए ले जाया जा रहा है, जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है। इसके माध्यम से हमारा वर्षों पुराना सपना पुराना होने जा रहा है। इसके लिए हम मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन ने श्रद्धालुओं से भरी बसों को हरी झण्डी दिखाकर अयोध्या धाम के लिए रवाना किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राम के जयकारों से भक्तीमय माहौल का निर्माण कर यात्रा को रोचक एवं उत्साहपूर्ण बना दिया।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!