छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
बालोद जिले के ग्राम के ढोंरिठेंमा के राइफलमैन भोजराम साहू को मिलेगा आज “शौर्य चक्र” l

दल्ली राजहरा शुक्रवार 15 अगस्त 2025 भोजराम साहू 98937 65541
बालोद जिला आज फिर एक बार हुआ गौरवान्वित ! क्योंकि बालोद जिले के बेटे भोजराम साहू को मिलेगा ‘शौर्य चक्र’ सम्मान, आतंकियों को दिया था मुंहतोड़ जवाब l
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक के ग्राम ढोर्रीठेमा के वीर सपूत राइफलमैन भोजराम साहू को सेना का ‘शौर्य चक्र’ सम्मान मिलने जा रहा है l राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इसकी स्वीकृति दी है l
➡️🔥🌺आतंकी मुठभेड़ में दिखाई बहादुरी🌺🔥⬅️
कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में भोजराम साहू असम राइफल्स के साथ एक विशेष अभियान में शामिल थे lऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी l साहू ने खतरे की परवाह किए बिना आगे बढ़कर मोर्चा संभाला और नजदीकी दूरी से जवाबी कार्रवाई की l इस दौरान उन्हें गोलियां भी लगीं, लेकिन वे डटे रहे और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया lउनके इसी साहस, त्वरित निर्णय क्षमता और कर्तव्यपरायणता के लिए उन्हें देश के तीसरे सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार ‘शौर्य चक्र’ से सम्मानित किया जाएगा l
➡️🔥🌺गांव में खुशी का माहौल🌺🔥⬅️