छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
“हज ए उमरा” पर रवाना हुए राजहरा जामा मस्जिद के इमाम !

दल्ली राजहरा शुक्रवार 15 अगस्त 2025 भोजराम साहू 9893765541





-जामा मस्जिद रेल्वे कॉलोनी,दल्ली राजहरा के इमाम हाफ़िज़ कारी मौलाना अब्दुल बशीर साहब हज यात्रा के लिए रवाना हुए | आज बाद नमाज जुम्मा नायब इमाम अकीक नूरी साहब ने नात ए सलातो सलाम ,दुआ ए खैर कर उनका स्वागत किया | उसके बाद राजहरा मुस्लिम समाज ने हज में जाने वाले इमाम हाफ़िज़ कारी मौलाना अब्दुल बशीर साहब का फूल मालाओ से इस्तेकबाल कर दुआ सलाम के साथ विदा किया |





