छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
थाना देवरी क्षेत्र के ग्राम खैरा में युवक पर प्राण घातक हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दल्ली राजहरा गुरुवार 21 अगस्त 2025 भोज राम साहू 98937 65541

बालोद पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, श्रीमान एसडीओपी बालोद श्री देवांश सिंह राठौर, उप पुलिस अधीक्षक अजाक बालोद श्री बोनिफास एक्का के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी देवरी राकेश ठाकुर के नेतृत्व थाना स्तर पर टीम गठित कर हत्या के प्रयास के आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, प्रार्थी उमेश कुमार ठाकुर पिता श्री गिरधारी राम ठाकुर उम्र 40 वर्ष ग्राम खैरा थाना देवरी जिला बालोद के छोटे भाई चेतन कुमार ठाकुर को आरोपीगण अंकालु सिन्हा, यशवंत सिन्हा, दानेश्वर निषाद के द्वारा पुराने रंजीश की बात को लेकर एक राय होकर रास्ता रोककर मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार देते हुये तथा जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का एवं पास में रखे लकड़ी के डण्डा से हाथ, पैर, सिर में मारपीट करने से चोंट आया है l कि रिपोर्ट पर थाना देवरी में अपराध क्रं. 107/25 धारा 296, 115(2), 351(3), 126(2), 109(1), 3(5) बीएनएस 3(2)(ट) एससी/ एसटी कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध संकलित व उपलब्ध साक्ष्यों से आरोपीगणो द्वारा अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से दिनांक 21.08.2025 को गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय जुर्म का होने से न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
➡️💐💐सम्पूर्ण कार्यवाही में इनकी रही भूमिका💐💐⬅️
पुलिस अधीक्षक (अजाक) श्री बोनिफास एक्का, निरीक्षक राकेष ठाकुर थाना प्रभारी देवरी, सउनि गौकरण भण्डारी थाना देवरी, प्रआर 1595 प्रेमसागर कवंर, आर.356 संतोष खुटेल, आर. 523 दिलीप बर्मन, आर. 1875 सुरेष प्रीतम, म.आर. 16 खुशबु सिंह का विशेष योगदान रहा ।





