छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने निर्विरोध पदाधिकारी चयन कर बड़ा होने का प्रमाण दे दिया l :– द्रोपती साहू (सचिव महिला प्रकोष्ठ जिला साहू संघ बालोद)

दल्ली राजहरा शनिवार 23 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893 765541

द्रोपती साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्ष एवं पदाधिकारी का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ है l यह एक चुनाव मात्रा न होकर साहू समाज के लिए एक बहुत बड़े उपलब्धि है l प्रदेश में साहू समाज सबसे ज्यादा संगठित और एकता का पर्याय माना जाता है l समाज ने निर्विरोध पदाधिकारी चयन कर अन्य समाज के बीच फिर एक अनुकरणीय उदाहरण दे दिया है l साहू समाज के द्वारा समाज में कई विकृतियों को दूर कर एक नया उदाहरण पेश किया है l जिन विकृतियों में प्रमुख रूप से माताओ को सम्मान दिया जाना है l पूर्व में माताओ एवं बहनों के पति की मृत्यु हो जाने पर उन्हें हेय दृष्टि से देखा जाता था l सामाजिक रूप से किसी भी शुभ कार्य में वर्जित माना जाता था l खासकर जब किसी बहन या माता की पति की मृत्यु हो जाती थी l तो बीच तालाब में सैकड़ो महिलाओं के बीच उसके हाथ की चूड़ी तोड़ी जाती थी l जो एक बहुत ही दर्दनाक घटना होती थी l साथ ही बेटे बेटियों के शादी में जन्म देने वाली मां ही क्यों ना हो व पति के न रहने पर उन्हें आंचल देने का अधिकार नहीं था l य़ह दोनों प्रचलन को समाज में विकृति में लाकर समाप्त कर दिया है l समाज के द्वारा मृत्यु भोज जैसे प्रकरण को भी समाप्त करने या सादगी भोजन में परिवर्तन कर देना भी अन्य समाज के लिए बहुत बड़ा उदाहरण बनकर रह गया है l साहू समाज ने कई ऐसे उदाहरण दिए हैं जो सभी समाज ने आंख बंद करके बड़े भाई की आदेश मानकर शिरोधार्य किया है l

सभी समाज ने शादी विवाह में होने वाले खर्च को समाप्त करने के लिए आदर्श विवाह की जो प्रक्रिया समाज के बीच में लाई है l वह एक अनुकरणीय प्रक्रिया है अन्य समाज के लोगों ने तो अपना रहा है साथ ही सरकार ने भी माना की साहू समाज के द्वारा किया गया पहल बहुत ही जरूरी है l इससे गरीब माता-पिता किसी कारणवश अपने बेटा बेटियों की शादी करने में असमर्थ होते थे l उनका मदद हो जाता है l विवाह में साड़ी देने की प्रथा को भी समाज ने रोक लगा दी है l आज प्रदेश साहू संघ के चुनाव प्रक्रिया में निर्विरोध चुनाव संपन्न करा कर उन्होंने फिर मिसाल दिया है l
 जिस तरह प्रदेश में निर्विरोध सामाजिक पदाधिकारी का चुनाव हुआ है इसी तरह जिले, तहसील, परिक्षेत्र और गाँव में भी हो तो हमारा समाज अन्य समाजों के लिए भी एक बेहतरीन उदाहरण भाई चारे की एकता समाज में पेश कर सकता है l निर्विरोध और बेहतरीन चुनाव प्रक्रिया जो साहू समाज ने पेश की है इस तरह अन्य समाज भी एक योग्य प्रत्याशी का चयन कर निर्विरोध पदाधिकारी बना सकता है l 

 सरकार भी इस तरह की योजनाएं अपना कर चुनाव के नाम पर होने वाली पैसे की दुरुपयोग को भी रोक सकती है मैं जिला साहू संघ के समस्त पदाधिकारियों ने नवनियुक्त निर्विरोध डॉक्टर नीरेंद्र साहू जी के प्रदेश अध्यक्ष बनने और मातृ शक्ति के रूप में श्रीमती साधना साहू को उपाध्यक्ष, श्री तिलक राम साहू जी उपाध्यक्ष, श्री सत्य प्रकाश साहू जी उपाध्यक्ष और सभी नवनियुक्त प्रदेश के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देती हू l

 साहू समाज का समाज सुधार की दिशा में पहल

👉 1.समाज के द्वारा मृत्यु भोज जैसे प्रकरण को भी समाप्त करने या सादगी भोजन में परिवर्तन कर देना l
👉 2.समाज ने शादी विवाह में होने वाले खर्च को समाप्त करने के लिए निशुल्क आदर्श विवाह की शुरुआत l
👉3. विवाह में साड़ी देने की प्रथा को भी समाज ने रोक लगा दी है l
👉4.सगाई में एवं विवाह में बाराती, चौथीया की संख्या सीमित करना l
👉5.महिलाओं के पति की मृत्यु हो जाने पर भी किसी भी शुभ कार्य पर उन्हें विवाहित महिलाओं के बराबर का हक दिलाया l
👉 6.समाज ने बाल विवाह रोकने के लिए सगाई के समय शिक्षा का प्रमाणपत्र के साथ शपथ पत्र भरने करने की शुरुआत की l

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!