छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद

लौह नगरी दल्ली राजहरा के “गणेश उत्सव 2025” में आज पढ़िए “श्री गुरु नानक मार्केट गणेश उत्सव समिति” के संबंध में l

दल्ली राजहरा रविवार 31 अगस्त 2025

भोजराम साहू 98937 65541

 दल्ली राजहरा राजहरा में मुख्य मार्ग पर आशा टॉकीज के सामने इनकी स्थापना की शुरुआत सन् 1994 में दिनेश मखीजा , विक्की बग्गा, संतोष गुप्ता और सोनू बग्गा के द्वारा किया गया था l 

 स्थापना का य़ह 31 वां वर्ष है l हर वर्ष आयोजित समिति के द्वारा एक नए रंग रूप में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की स्थापना की जाती है l बड़ी श्रद्धा के साथ समिति के सदस्यों के द्वारा भगवान गणेश की पूरे 11 दिन तक पूजा अर्चना का प्रसाद वितरण किया जाता है l 

        [वर्ष 1994 की यादगार तस्वीर]

वर्तमान वर्ष 2025 मे श्री गुरु नानक मार्केट गणेश उत्सव समिति के सदस्य गण हैं l विजय कुशवाहा, रवि बग्गा, डॉ योगेश लालवानी,नमन चतुर्वेदी,संजय बग्गा, ओम कुशवाहा,हर्ष गुप्ता, एवं समस्त शुरुआत करने वाले सदस्य l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!