छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
लौह नगरी दल्ली राजहरा के गणेश उत्सव कैंप नंबर वन का दसवां वर्ष

दल्ली राजहरा बुधवार 3 सितंबर 2025
भोज राम साहू 98937 65541

लौह नगरी दल्ली राजहरा के प्रसिद्ध कैंप वन में मातृ पितृ गणेश उत्सव समिति के द्वारा इस वर्ष दसवां वर्ष के रूप में विघ्नहर्ता भगवान गणेश का स्थापना वर्ष मनाया जा रहा है l जहां पर वार्ड नंबर 11 12 के द्वारा संयुक्त रूप से भगवान गणेश की स्थापना की जाती है l

गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष खोमेश्वर साहू ने बताया कि इस वर्ष आज बुधवार 3 सितंबर 2025 को रात्रि 9:00 बजे से छत्तीसगढ़ी लोकगीत रिकॉर्डिंग डांस “मुंदरी” ग्राम ओरमा जिला बालोद छत्तीसगढ़ की बेहतरीन प्रस्तुति का आयोजन किया गया है l





