लौह नगरी दल्ली राजहरा के प्रसिद्ध कैंप वन में मातृ पितृ गणेश उत्सव समिति के द्वारा इस वर्ष दसवां वर्ष के रूप में विघ्नहर्ता भगवान गणेश का स्थापना वर्ष मनाया जा रहा है l जहां पर वार्ड नंबर 11 12 के द्वारा संयुक्त रूप से भगवान गणेश की स्थापना की जाती है l
गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष खोमेश्वर साहू ने बताया कि इस वर्ष आज बुधवार 3 सितंबर 2025 को रात्रि 9:00 बजे से छत्तीसगढ़ी लोकगीत रिकॉर्डिंग डांस “मुंदरी” ग्राम ओरमा जिला बालोद छत्तीसगढ़ की बेहतरीन प्रस्तुति का आयोजन किया गया है l
समिति के सदस्य गण है खोमेश्वर साहू ,रोहित साहू ,शुभम साहू ,डिकेश साहू , जीतेश ,विशाल , राहुल , हर्षू राजवीर , उदय , हेमंत , धर्मेंद्र, टोमेंद्र साहू राजू साहू , लोमन साहू जी एवम समस्त वार्ड वासी l