छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जपं सदस्य मंजू संजय बैस ने पोहा, शरबत और हलवा का किया वितरण l

दल्ली राजहरा गुरुवार 5 सितंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541

“समाज मे समानता और सद्भाव के प्रतीक मोहम्मद साहब”l :- संजय बैस

 

 ग्राम पंचायत कुसुमकसा में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मुस्लिम समाज द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से एकजुट होकर रैली निकाली गई। समाज के प्रमुख अध्यक्ष ने कहा कि इस्लाम धर्म में हर साल रबी उल अव्वल महीने की 12 तारीख को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया जाता है।

 

जो कि इस बार 1500 साल पूरे हो गए। इस दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। उन्होंने अल्लाह के संदेशों को सभी तक पहुंचाया। इस त्योहार को नबी मुहम्मद के जीवन और उनके संदेश के प्रति समर्पित रूप से मनाया जाता है।जनपद पंचायत सदस्य कुसुमकसा के संजय बैस ने मिलाद-उन-नबी पर सभी कुसुमकसा मुस्लिम समाज के सदस्यों को गले लगाकर और हाथ मिलाते हुए बधाई दी और सभी से पाक कुरान की पवित्र शिक्षाओं को आत्मसात करने तथा एक शांतिपूर्ण समाज के निर्माण का संकल्प लेने को कहा।

उन्होंने अपने संदेश में कहा पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन, जिसे मिलाद-उन-नबी के रूप में मनाया जाता है, पर मैं सभी क्षेत्रवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई देता हूं। संजय बैस ने कहा है पैगंबर मुहम्मद ने हमें प्रेम और भाईचारे की भावनाओं को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समाज में समानता और सद्भाव के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने लोगों को दूसरों के प्रति दयालु होने और मानवता की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

सदर शब्बीर खान, इमाम याकूब खान ने बस स्टैंड चौक में तकरीर की और कहा कि भाई चारे की परंपरा का निर्वाह करने वाले हमारे भाई संजय बैंस है पूरे समाज के तरफ से हम धन्यवाद देते है।रैली में आये सभी लोगों के लिए पोहा, हलवा एवं शरबत का वितरण किया गया।
इस सफल कार्यक्रम के दौरान समाज सेवी संतोष जैन पुष्पजीत बैंस रवि यादव गजेंद्र कुमार समीम खान डाक्टर नसीम खान नईम कुरैशी साजिद खान कलाम खान शमशेर खान अब्दुल हसीब खान गुलाम खान रफीक खान आरिफ बेग शरीफ खान जावेद खान इमरान खान सद्दाम खान नदीम खान नसीम खान सहित कुसुमकसा गुजरा बकली टोला के सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!