छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बंद करने को लेकर प्रशासन और भाजपा नेता विशाल मोटवानी के बीच विवाद , हुए गिरफ्तार ! राजहरा व्यापारी संघ ने की राजहरा बंद !

दल्ली राजहरा शुक्रवार 12 सितंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541

दल्लीराजहरा नगर में 10 सितम्बर को रात्रि गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बंद करने को लेकर पुलिस प्रशासन एवं भाजपा नेता वा पार्षद विशाल मोटवानी के बीच विवाद उत्पन्न हो गई थी। राजहरा पुलिस ने विशाल मोटवानी के खिलाफ गैर जमानती धारा 132, 221 एवं 296 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया था। इसके विरोध में राजहरा व्यापारी संघ एवं गणेश उत्सव समितियों के सदस्यों ने पुलिस द्वारा किए गए एफआईआर को द्वेष पूर्ण बताते हुए शहर में रैली निकाल कर थाने पहुंचे और नगर निरीक्षक नवीन कुमार बोरकर को ज्ञापन सौंपे तथा इसकी निष्पक्ष जांच करने की मांग की।

इसके बाद संघ के सदस्यों ने एसडीएम ऑफिस पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी सुरेश कुमार साहू को ज्ञापन सौपा। इसके बाद पुलिस ने विशाल मोटवानी को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई।

सनातनी नेता एवं वार्ड क्रमांक 24 के भाजपा पार्षद विशाल मोटवानी व अन्य के ऊपर पुलिस प्रशासन द्वारा जबरदस्ती किये गये कार्यवाही को निरस्त करने की मांग को लेकर थाना प्रभारी राजहरा को ज्ञापन सौपा गया है । जिसमे कहा गया है कि 10 सितम्बर 2025 को दल्ली राजहरा मे सभी गणेश समिति द्वारा झांकी निकाली गई थी, जो कि बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हो रही थी। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा जबरदस्ती विशाल मोटवानी व अन्य के ऊपर एफ. आई. आर. दर्ज कर दिया गया है जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि इस झांकी के दौरान विशाल मोटवानी द्वारा किसी भी प्रकार का कोई गलत काम नहीं किया गया था। फिर भी उन पर इस प्रकार की कार्यवाही की गई है। भाजपा नेता विशाल मोटवानी पर जो आरोप लगाया गया है वह सिद्ध नहीं होता है। वहाँ आसपास में सी.सी. टी.वी. कैमरे लगे हुए है और वहाँ पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे पर कोई भी आम नागरिक ने इस घटना को नहीं देखा है, ये पूरा मामला में विशाल मोटवानी को द्वेष पूर्वक फंसाया गया है l सनातनी नेता विशाल मोटवानी व अन्य के ऊपर पुलिस प्रशासन द्वारा जबरदस्ती किये गये कार्यवाही को निरस्त किया जाए।
➡️🔥🌺राजहरा व्यापारी संघ ने भी सौपा ज्ञापन🌺🔥⬅️

पार्षद विशाल मोटवानी व अन्य के ऊपर पुलिस प्रशासन द्वारा जबरदस्ती किये कार्यवाही को निरस्त करे अन्यथा गुरूवार दोपहर 2 बजे अनिश्चित कालीन राजहरा बंद करने को लेकर व्यापारी संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा है । जिसमें संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने कहा है कि 10 सितम्बर 2025 को दल्ली राजहरा में सभी गणेश समिति द्वारा झांकी निकली गई थी जो कि बहुत शांति पूर्वक आयोजित हो रही थी लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा जबरदस्ती विशाल मोटवानी व अन्य ऊपर फिर दर्ज किया गया है जो की बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है जिसमे हम व्यापारी संघ द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 12 सितम्बर 2 बजे तक इस फिर को निरस्त नहीं किया जाता तो शुक्रवार दोपहर 2 बजे से दल्ली राजहरा का समस्त व्यापार बंद रहेगा।

➡️🔥🌺व्यापारी संघ ने की थी बैठक🌺🔥⬅️
राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी के नेतृत्व में नगर के अटल योग सदन में एक दिन पूर्व रात 9:00 बजे व्यापारियों की बैठक की गई थी जिसमें विशाल मोटवानी के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर करने पर विरोध प्रकट करने का निर्णय लिया गया था।

➡️🔥🌺पुलिस ने कर रखी थी चाक चौबन्द व्यवस्था 🌺🔥⬅️
व्यापारियों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने जिले से अतिरिक्त बल तैनात कर शहर में पेट्रोलिंग करवाया था वही थाने के बाहर बैरिकेट्स लगाकर रास्ते को पूरी बंद कर रखा था। पुलिस के बड़े अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था के बागडोर संभाले हुए थे।





