वार्ड नंबर 24 के पार्षद और हिंदूवादी नेता विशाल मोटवानी के गिरफ्तारी के विरोध में राजहरा व्यापारी संघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन दल्ली राजहरा बंद का दूसरा दिन भी आज निरंतर जारी रहा l
जहां नगर में सब्जी व्यवसाय पान ठेला व्यापारी के अलावा बड़े किराना दुकान , होटल व्यवसाय एवं ज्वेलरी दुकान सभी ने बंद कर समर्थन दिया है l साथ ही अपनी पूरी व्यवसाय बंद रखी है l राजहरा बंद का समर्थन देने के लिए बालोद एवं कुसुमकसा के व्यापारियों ने भी अपनी दुकान बंद रखी है l
आज राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी के नेतृत्व में गुप्ता चौक पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स दल्ली राजहरा की विशाल आम सभा रखी गई है l जिसमें नगर के सभी व्यापारी आम नागरिक पत्रकार गणों को आमंत्रित किया गया है l
जिसमें छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष सतीश ठौरानी सहित कमेटी के लगभग 40 सदस्य राजनांदगांव दुर्ग एवं रायपुर से इस आम सभा में उपस्थित होंगे l जहां पर अनिश्चितकालीन दल्ली राजहरा बंद के संबंध में निर्णय लिया जाएगा l