छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

संकुल केंद्र गुजरा भैसबोड़ एवं खलारी से सेवानिवृत हुए शिक्षकों का किया गया सम्मान ..!

दल्ली राजहरा  शनिवार 13 सितंबर 2025 भोजराम साहू 98937 65541

जोन स्तरीय शिक्षक विदाई सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक प्रा शाला खलारी के शाला प्रांगण में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री नीलिमा श्याम जी जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्षता श्रीमती एस जॉनसन जी प्राचार्य सेजेस खलारी, विशिष्ट अतिथि श्री आर एस रायपुरिया जी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसबोड़, श्रीमती लीना एस थॉमस प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरा जनपद सदस्य श्रीमती प्रीति उर्वशा जी,ग्राम पंचायत खलारी के सरपंच श्री आत्माराम दुग्गा जी, उप सरपंच श्री पुखराज निषाद जी एवं ग्राम पटेल अनिल निषाद जी थे।

अतिथियों द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024 25 में जोन(संकुल केंद्र गुजरा, भैंसबोड़,खलारी) से सेवानिवृत हुए शिक्षकों का सम्मान शाल श्रीफल मोमेंटो उपहार द्वारा किया गया। एवं साथ ही युक्ति युक्त करण के तहत् जोन से स्थानांतरित एवं पदोन्नत हुए शिक्षकों का सम्मान मोमेंटो श्रीफल पेन से किया।

साथ ही जोन में आए हुए शिक्षकों का स्वागत सम्मान मोमेंटो श्रीफल के साथ किया गया। राष्ट्र निर्माता शिक्षकों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री नीलिमा श्याम जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक राष्ट्र के लिए सर्वोपरि है। हमें सदैव शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। शिक्षक देश के दिशा और दशा को निर्धारित करता है।

इस कार्यक्रम में जोन के समस्त प्रधान पाठक एवं शिक्षकों की सहभागिता रही। इस कार्यक्रम का संचालन श्री प्रहलाद कुमार कोसमार्य प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला खलारी ने किया। स्वागत भाषण श्री नन्नूराम धनकर संकुल समन्वय खलारी ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री पी आर पाटिल संकुल समन्वयक संकुल केंद्र भैंसबोड़ ने किया।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!