शहीद गैंद सिंह नायक शासकीय महाविद्यालय, मंगचुवा, जिला बालोद में छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती वर्षगांठ के अवसर पर महाविद्यालय में विविध शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया।
विकसित छत्तीसगढ़ 2047 विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अमृता एस. कस्तुरे ने की। मुख्य अतिथि श्री देवकुमार राणा (जनपद पंचायत सदस्य) एवं विशिष्ट अतिथि श्री पूनम चंद जैन व श्री उत्तरा कुमार घरेन्द्र रहे। मुख्य वक्ता डॉ. के.के. अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा और भविष्य की चुनौतियों पर प्रकाश डाला।
11 सितम्बर को क्विज़, भाषण एवं समूह चर्चा प्रतियोगिताएँ संपन्न हुईं। क्विज़ का विषय “छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान” तथा भाषण का विषय “25 वर्षों की यात्रा में छत्तीसगढ़ की उपलब्धियाँ” रखा गया। समूह चर्चा “मेरी नज़र में 25 वर्षों का छत्तीसगढ़” पर हुई। इन प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता और अभिव्यक्ति कौशल को विकसित किया।
12 सितम्बर को “हमर छत्तीसगढ़” थीम पर रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ. अमृता एस. कस्तुरे ने व्हिसिल बजाकर रैली का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने भोजली, सुआ पंथी, राउत नाचा एवं गेड़ी नृत्य प्रस्तुत किए तथा पोस्टरों के माध्यम से शासन की योजनाओं का संदेश दिया। ग्राम पंचायत प्रांगण में नुक्कड़ नाटक के जरिए NEP 2020 और विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुँचाई गई।
कार्यक्रमों में एलुमनाई मीट का भी आयोजन हुआ, जिसमें पूर्व छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय की प्रगति में योगदान का संकल्प लिया। इन सभी आयोजनों ने रजत जयंती वर्ष को सार्थक बनाते हुए विद्यार्थियों व स्थानीय नागरिकों में गौरव, आत्मविश्वास और सृजनात्मकता की भावना जाग्रत की।