छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

“एक पेड़ पिता के नाम” जनपद सदस्य कुसुमकसा संजय बैस ने पिता को श्रद्धांजलि देने परिवार सहित देव वृक्ष बेल ,पारिजात एवं पीपल का वृक्षारोपण कर सुरक्षा का लिया संकल्प l

दल्ली राजहरा

बुधवार 8 जनवरी 2025

भोज राम साहू 9893765541

कुसुमकसा  निवासी समाज सेवी व जनपद सदस्य संजय बैस के पिता ठाकुर जयपाल सिंह का विगत 3 जनवरी शुक्रवार को निधन हो गया। जिनका दशगात्र 12 जनवरी रविवार और तेरहवीं का कार्यक्रम और शांति भोज 15 जनवरी बुधवार को निज निवास कुसुमकसा में रखा गया है। संजय बैस ने सभी मीडिया के जरिए शोक पत्र जारी कर अपील की है कि आप सभी मेरे परिवार के हिस्सा है और समयाअवधि के कारण आप इसे ही आमंत्रण के रूप मे स्वीकार करें। वही संजय और उनके परिवार के लोगों ने अपने पिता की याद में पौधे भी लगाए हैं और उनके संरक्षण का संकल्प लिए। इस पौधारोपण के तहत बेल, पारिजात, पीपल के पौधे उनके द्वारा लगाए गए।

 

इस तरह से जहां लोग देश भर में एक पेड़ मां के नाम से पहल कर रहे थे। तो ही पिता के निधन होने पर उनकी यादों को ताजा रखने के लिए समाज सेवी संजय बैस ने “एक पेड़ पिता के नाम की” पहल की शुरुआत की है। लोगों ने उनके पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!