छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

केंद्र की सरकार के द्वारा देश के लिए एक और बजट पेश किया गया जो छत्तीसगढ़ की जनता के लिए घोर निराशाजनक रहा है।

दल्ली राजहरा

सोमवार 3 फरवरी 2025

भोजराम साहू 9893765541

केंद्र की सरकार के द्वारा देश के लिए एक और बजट पेश किया गया जो छत्तीसगढ़ की जनता के लिए घोर निराशाजनक रहा है। बजट में छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए कोई भी घोषणा नहीं की गई और ना ही छत्तीसगढ़ का जिक्र किया गया है यह बजट दिखाता है कि, केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के विकास और समस्याओं को किस तरह नजर अंदाज कर रही है । हालांकि नौकरी पेशा लोगों को टैक्स में राहत का जिक्र किया गया है, लेकिन देश में नौजवानों के पास आज रोजगार ही नहीं है तो वे टैक्स स्लैब में छुट का क्या करेंगे ?

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से इस वार्षिक बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री रतिराम कोषमा ने मोदी सरकार पर प्रदेश की उपेक्षा का आरोप लगाया है। जिला कांग्रेस महामंत्री ने आरोप लगाया है कि बजट में छत्तीसगढ़ के लिए कोई महत्वपूर्ण घोषणा नहीं की गई जो प्रदेश के विकास के लिए आवश्यक थी यह उपेक्षा छत्तीसगढ़ के लिए चिंता जनक है क्योंकि हम अपने राज्य के विकास के लिए उम्मीद लगाए हुए थे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता इस बजट को भी उत्साहवर्धक और मध्यम वर्ग के लिए बेहतरीन बजट बताकर चापलूसी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के भाजपाइयों को छत्तीसगढ़ के विकास के बजाय केंद्र सरकार की झूठी वाहवाही करके अपना नंबर बढ़ाने की होड लगी हुई है। कोसमा ने आगे बताया की बजट में चुनावी राज्यों के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी गई है यह स्वाभाविक भी है क्योंकि इस साल के अंत में बिहार जैसे राज्यों में चुनाव होने हैं। वित्त मंत्री जी के द्वारा यह बताए जाने पर की 12 लाख रुपए पर कोई टैक्स नहीं है अच्छा लगता है। लेकिन फिर इस बजट में वह कहतीं हैं कि, 8 लाख से 12 लख रुपए तक के लिए 10% का स्लैब है यह बहुत ही भ्रामक है और 12 लाख तक के छूट तो है लेकिन यह सरल और सीधा कतई नहीं है उन्हें टीडीएस और इन सभी चीजों में दावा करना होगा एक बार फिर मध्यम वर्ग के लिए निराशा वाला बजट है ऐसा लगता है कि वित्त मंत्री ने एक बार फिर मध्यम वर्ग को धोखा दिया है बजट में घोषित बुनियादी ढांचा देश के बाकी हिस्सों के लिए नहीं बल्कि यह केवल चुनावी राज्यों की ओर जा रहा है छत्तीसगढ़ का इस बजट में कोई जिक्र ना होना अत्यंत दुर्भावना पूर्ण है इन्हीं वित्त मंत्री के द्वारा पिछले बजट में किए गए बड़े-बड़े घोषणाएं आज भी घोषणा ही रहे होकर रह गई है । उन घोषणाओं को अभी तक अमलीजामा नहीं पहनाया गया । अब कई और योजनाओं की घोषणा करके घोषणाओं की ढेर लगा दी गई, हमेशा की तरह यह इस प्रदेश के लिए और देश की जनता के लिए एक विडंबना से बढ़कर और कुछ  नहीं है

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!