छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

बहुउद्देशीय दिव्यांग कल्याण समिति दल्ली राजहरा के द्वारा नगर पालिका परिषद में रोजगार एवं भवन निर्माण के संबंध में सौपा ज्ञापन l

दल्ली राजहरा

मंगलवार 18 मार्च 2025

भोजराम साहू 9893765541

बहुउद्देशीय दिव्यांग कल्याण समिति के द्वारा आज नगर पालिका परिषद पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे का गुलाब फूल देकर स्वागत किया गया एवं समिति के सदस्यों ने तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा) एवं मनोज दुबे नगर पालिका उपाध्यक्ष को नगर पालिका अध्यक्ष निधि से समिति के भवन निर्माण व स्व-रोजगार व अन्य दिव्यांगों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु ज्ञापन सौंपा है जिसमें लिखा है कि हमारी पंजीबद्ध बहुउद्देशीय दिव्यांग कल्याण समिति, दल्ली राजहरा में पांच महिला सदस्यों सहित कुल 20 (बीस) दिव्यांग सदस्य हैं।

हमारी समिति की बैठक हर माह में एक बार या दो बार होती है l हमारी समिति का स्वयं का कोई भवन नहीं है l इस कारण पहले गांधी चौक, वार्ड नंबर 20 के चारों तरफ से खुले दुर्गा मंच में होती थी l मगर वहां कभी भी कोई भी असामाजिक तत्व या नशेडी आकर हमें परेशान करते थे। उसके बाद वार्ड नंबर 19 के पटेल (मरार )समाज सिन्हा समाज भवन या यादव समाज भवन में होती है मगर इनमें प्रसाधन / शौचालय न होने के कारण बरसात में खासकर महिला सदस्यों को बहुत ही ज्यादा तकलीफ का सामना करना पड़ता है । हमारी समिति चाहती है कि समिति में आसपास के दिव्यांगों को भी शामिल किया जाए ।

इसके लिए समिति द्वारा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दल्ली राजहरा की सहमती से सिन्हा समाज भवन के बगल में चयनित 25 × 30 की शासकीय भूमि पर उसका स्वयं का भवन हो जाए तो यह यहां शासन के माध्यम से दोना-पतत् कागज की नाश्ता प्लेट, गिलास-चम्मच कटोरी सादी व खंड वाली थाली, किराना सामान्‌ दवाई या नाश्ता रखने हेतु कागज का लिफाफा / जोगा, अगरबती, आचार- पापड़ , बांस की टोकरी सुपा उन्हें प्रशिक्षण देकर आत्म निर्भर बनाया जाए। अतः आप से सादर करबद्ध विनती है कि हमारी समिति हेतु नगर पालिका अध्यक्ष निधि से भवन निर्माण कराने की कृपा करें । ताकि हमारी समिति व क्षेत्र के बेरोजगार दिव्यांगों हेतु उपरोक्तानुसार रोजगार के साधन उपलब्ध करवा सके।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!