छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
भालू के हमले से घायल बरसा टोला निवासी ईश्वर टेकाम का चल रहा है शहीद अस्पताल में इलाज l

दल्ली राजहरा
12 मार्च 2025
भोज राम साहू 9893 765541
मंगलवार को सुबह लगभग 4.30 बजे बरसाटोला निवासी ईश्वर लाल टेकाम जो कि राजहरा नगर पालिका में सफाई कर्मचारी के रूप मे काम करता है l वह प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी दल्ली राजहरा काम पर जाने के लिए निकला था गांव से निकलते ही कुछ दूरी पर पटेल के फार्म हाउस के पास ईश्वर लाल टेकाम के ऊपर भालूओं ने हमला कर दिया। जिसके कारण उनके दाहिना हाथ में कोहनी के पास भालुओं के दांतों से काटने के कारण हाथों में चोट आई है l इलाज के लिए दल्ली राजहरा के शहीद अस्पताल में भर्ती किया गया है उनकी स्थिति सामान्य है l
जब हम लोगों जिसमें पत्रकार रमेश मित्तल निलेश श्रीवास्तव और मैं मिलने अस्पताल पहुंचे तब उन्होंने घटना के संबंध में विस्तार से बताया कि वह प्रतिदिन की तरह अपने घर बरसाटोला से सुबह 5 बजे दल्ली राजहरा नगर पालिका में सफाई कार्य के लिए निकला था l रोड के नीचे कम से कम 5 से 7 फीट गहरा नाली है उस नाली में अंधेरा होने के कारण उन्हें कुछ दिखाई नहीं दिया l जंगल क्षेत्र होने के कारण जंगली सूअर का हमेशा उसे क्षेत्र में आना-जाना लगा रहता है l उन्हें महसूस हुआ कि हो ना हो जंगली सूअर हो और अप्रत्याशित घटना से अनजान वे साइकिल चलाते हुए राजहरा की ओर जा रहे थे l अचानक पीछे से किसी की सरपट दौड़ने की आवाज आई जब पीछे मुड़कर देखा तो दो युवा भालू उसके और दौड़ रहे थे l
एक भालू ने उसके ऊपर हमला कर दिया l घबराहट में वह साइकिल से गिर पड़ा l भालू ने हाथ के कलाई के पास को दातों से काट लिया उनकी आवाज सुनकर कुछ लोग भी घटनास्थल पर दौड़ पड़े l लोगों के शोर सुनकर भालू उसे छोड़कर चले गए l घर वालों ने उन्हें इलाज के लिए शहीद अस्पताल में भर्ती कराया है जहां शहीद अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जाना के देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है lईश्वर टेकाम ने बताया कि वन विभाग को भी घटना के संबंध में जानकारी दे दी गई है l
वन अधिकारी ने कहा कि गर्मी के दिनों में जंगली जानवर भोजन की एवं पानी की तलाश में बस्तियों की तरफ आते हैं lफिर महुआ और तेंदू को खाने के लिए भी पेड़ों के पास आते हैं इसके लिए सावधानी बरतें अंधेरे में जंगल की तरफ ना जाए l जंगली जानवर हिंसक प्राणी होते हैं उससे बच कर रहे हैं छेड़छाड़ ना करें ताकि जनहानि ना हो l
f