छत्तीसगढ़डौंडीडौंडीलोहारादल्लीराजहराबालोदराजनिति

भोजराज नाग सांसद कांकेर लोकसभा क्षेत्र का डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र मे दौरा , हुए विभिन्न कार्यक्रम में सम्मिलित !

दल्ली राजहरा

सोमवार 23 दिसंबर 2024

भोज राम साहू 9893765541

भाजपा युवा नेता श्याम जायसवाल ने बताया कि कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय भोजराज नाग का डौंडी लोहरा विधानसभा क्षेत्र में कल आगमन हुआ वे क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रम में सम्मिलित हुए l लोहारा के निर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा के निवास भी पहुंचे l

रविवार को पूर्व में तय कार्यक्रम के तहत क्षेत्रिय सांसद भोजराज नाग डौंडीलोहारा पहुंचे । पुराना बस स्टैंड में बालोद जिलाध्यक्ष पवन साहू, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक शुक्ला व नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया । सांसद ने सर्वप्रथम नगर के पुराना बस स्टैंड में स्थित प्राचीन माँ काली मन्दिर में पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद गायत्री परिवार के 51 कुंडली यज्ञ के कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए l

इस दौरान जिलाध्यक्ष पवन साहू, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा, देवेंद्र जायसवाल,मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा, विवेक वैष्णव, सुरेश देशमुख,रवि जैन, इकबाल अरोरा,पोषण बनपेला,दिनेश्वर बघेल,हेमलाल देहला,दुष्यंत गिरी,धीरेन्द्र टांक, दीपक थवानी,सुभद्रा टाण्डेकर, लता गुप्ता, दसोदा भुआर्य , नेहा उपाध्याय, पूर्णिमा चक्रधारी,जयलाल मालेकर, डोमेन्द्र देशमुख, जीवराखन कौमार्य,दिलीप बाफना, पदम संचेती, मोहन निषाद , आरती संचेती, रीना कोटेन,चंचल टेमरे, सरस्वती बाई, राहुल सांखला ,भूषण साहू, दिलीप कोसमा,नीलकमल साहू,सूर्यकांत कौशिक,प्रिंस शर्मा, डेविड साहू, हेमंत कुमार,निरंजन पटौदी,पूनम जैन,सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

हॉल में में जनपद सदस्य शकुन देवप्रसाद साहू के बड़े पुत्र के निधन पर सांसद ने शोक संतृप्त परिजनों से उनके घर पहुंचकर मुलाक़ात की।

इसके पश्चात सांसद भोजराज मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा के घर भी पहुंचे। एक महिला को डौंडीलोहारा मंडल अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर ख़ुशी जाहिर की। मंडल अध्यक्ष ने उनका स्वागत किया तथा पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

 

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!