विविध

राजेश्वरी साहू के नेतृत्व में संपन्न हुआ,परिक्षेत्रीय साहू समाज 256 कॉलोनी का पारिवारिक मिलन एवं सम्मान समारोह..!

दल्ली राजहरा

सोमवार 05 जनवरी 2026

भोज राम साहू 9893765541

➡️🌹🌻विशेष 🌻🌹⬅️

➡️🔥💥परीक्षेत्रीय साहू समाज 256 कॉलोनी का वार्षिक पारिवारिक मिलन एवं सम्मान समारोह💥🔥⬅️
👉परीक्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी साहू के नेतृत्व में हुआ संपन्न ।

 👉नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू से शिकारी बाबा मंच के पास सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन की भी मांग की गई है। 
 महेंद्र कुमार (अध्यक्ष जिला साहू संघ बालोद)
प्रतिभा वान  टॉप 10 में आने वाले छात्रों को पढ़ाई में मदद करेगी जिला साहू संघ ।

👉कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए निर्धन परिवार को इलाज के लिए भी जिला साहू संघ आर्थिक सहायता करेंगे ।
👉 नारी शक्ति जहां जागृत होती है तो वह स्थान है दल्ली राजहरा है । 

🌹हलदर साहू (पूर्व महामंत्री प्रदेश साहू संघ)🌹

 👉संस्कार स्कूलों में नहीं मां के गोद और परिवार में मिलता है ।

👉 घर में एक समय का भोजन एक साथ सभी परिवार मिलकर करें । 
👉सभी परिक्षेत्रीय अध्यक्ष अपने कार्यक्रम में बच्चों की भागीदारी बढ़ाएं उन्हें जिम्मेदारी दें l

🌹मदन सोनबरसा ( संगठन सचिव जिला साहू संघ ) 🌹

👉छठी का कार्यक्रम 6 दिन में ही मनाए । समाज में कुछ कुरीतियां है इसे हमें मिलकर दूर करना होगा। 

🌹शीतल साहू (अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा)🌹

👉भक्त मां कर्मा मंदिर में शाम 5:00 बजे प्रत्येक गुरुवार को आरती के साथ रामायण पाठ फिर से चालू करने का प्रयास करेंगे । 

👉 तहसील साहू संघ की ओर से परिक्षेत्रीय साहू समाज 256 कॉलोनी को ₹5000 के सहयोग राशि दिया ।

 

          ➡️🔥💥समाचार 💥🔥⬅️

परीक्षेत्रीय साहू समाज 256 कॉलोनी का वार्षिक पारिवारिक मिलन एवं सम्मान समारोह कल रविवार 4 जनवरी 2025 को वार्ड नंबर 5 के 256 चौक शिकारी बाबा संस्कृति मंच में परीक्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी साहू के नेतृत्व में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेन्द्र कुमार साहू (अध्यक्ष, जिला साहू संघ, बालोद)अध्यक्षता शीतल कुमार साहू (अध्यक्ष, तहसील साहू संघ,)विशिष्ट अतिथि तोरण लाल साहू (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, ) हलधर साहू (पूर्व महामंत्री, प्रदेश साहू संघ, छत्तीसगढ़)

 मदन सोनबरसा जी (संगठन सचिव, जिला साहू संघ, बालोद)विशेष अतिथि युवराज साहू (पूर्व अध्यक्ष, तहसील साहू संघ, ) विमला साहू (उपाध्यक्ष, तहसील साहू संघ, )खुबलाल साहू (संगठन सचिव, तहसील साहू संघ, ) राजेश साहू (सचिव, तहसील साहू संघ,) घनाराम साहू जी (कोषाध्यक्ष, तहसील साहू संघ,) रेखूराम साहू (पूर्व उपाध्यक्ष, तहसील साहू संघ)विजय कुमार साहू (संयोजक, न्याय प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ, ) उमा साहू (संयोजिका, महिला प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ,) चंदन साहू (संयोजक, युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ, ) पुसई साहू (पार्षद, वार्ड क्र. 05, ) अंजू साहू ,द्रौपदी साहू ,दामिनी साहू ,उषा साहू उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का प्रारंभ समाज के आराध्य देवी संत शिरोमणि भक्त मां कर्मा की आरती एवं पूजा अर्चना के बाद हुई कार्यक्रम दो पाली में संपन्न हुआ जिसमें प्रथम पाली में खेलकूद रंगोली एवं विभिन्न प्रतियोगिता रखा गया । कार्यक्रम के द्वितीय पाली मध्यान भोजन उपरांत में अतिथि स्वागत अतिथि उद्बोधन अतिथि सम्मान एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया था ।
स्वागत भाषण राजेश्वरी साहू परीक्षेत्रीय अध्यक्ष 256 कॉलोनी ने दिया । उन्होंने कहा कि आप सभी अतिथियों का 256 कॉलोनी पर हार्दिक अभिनंदन है आप सभी ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर हमें गौरवान्वित किया है ।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू से परीक्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश्वरी साहू के नेतृत्व में शिकारी बाबा मंच के पास सर्व सुविधा युक्त जिसमें बिजली पानी शौचालय युक्त सामुदायिक भवन की भी मांग की गई है। ताकि साहू समाज के अलावा अन्य समाज के व्यक्तियों के लिए भी निजी एवं सार्वजनिक कार्य के लिए उपयोग हो सके । कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू से परीक्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश्वरी साहू के नेतृत्व में शिकारी बाबा मंच के पास सर्व सुविधा युक्त को सामुदायिक भवन की भी मांग की गई है। ताकि समाज के अलावा अन्य समाज के व्यक्तियों के लिए भी निजी एवं सार्वजनिक कार्य के लिए उपयोग हो सके । तोरण लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एवं पूर्व उपाध्यक्ष जिला साहू संघ बालोद ने कहा कि समाज की हर आवश्यकता को पूरा करने का मैं भरपूर प्रयास करूंगा आप लोगों के द्वारा जो मांग की गई है उसे अगले वर्ष अवश्य पूरा किया जाएगा ।

🌹🌹महेंद्र कुमार (अध्यक्ष जिला साहू संघ बालोद)💐💐

  समाज में कोई भी व्यक्ति अपने कोई भी क्षेत्र में आगे बढ़ता है तो उन्हें प्रेरित करें और आगे बढ़ाने में मदद करें । हम शिक्षा की बात करते हैं तो समाज में जो बच्चे प्रतिभावान होंगे । और वे टॉप टेन में अपना स्थान प्राप्त करते हैं परिवार उन्हें आगे पढ़ाने में असमर्थ होंगे तो जिला साहू संघ की ओर से प्रारंभिक फीस दिया जाएगा ।कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए निर्धन परिवार को इलाज के लिए भी जिला साहू संघ आर्थिक सहायता करेंगे । 
उन्होंने कहा मैं यह बात हर जगह जाकर कहता हूं कि नारी शक्ति जहां जागृत होती है तो वह स्थान है दल्ली राजहरा है । यहां की बहने कई परिक्षेत्र में अध्यक्ष के पद पर हैं यह तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के लिए उपलब्धि है । 

अंत में उन्होंने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाने और पढ़ाने के लिए माता की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है ।आप अपने बच्चों को संस्कार वान बनाएं इसके लिए अपने बच्चों के प्रति ममता को कचोटना पड़ेगा । बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर भेजिए बच्चे शिक्षित होगी तो आने वाला समाज शिक्षित होगा और निश्चित ही हमारा समाज बहुत अच्छा उन्नति करेगा

🌹🌹हलदर साहू (पूर्व महामंत्री प्रदेश साहू संघ)💐💐

  परिवार में खुशहाली लाने के लिए घर का माहौल अच्छा बनाएं । हम बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजते हैं संस्कार स्कूलों में नहीं मां के गोद और परिवार में मिलता है । सभी से निवेदन है घर में एक समय का भोजन एक साथ सभी परिवार मिलकर करें । यह जानकर मुझे बहुत खुशी मिली है कि तहसील साहू समाज राजहरा में सप्ताह में एक दिन गुरुवार को हमारे समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणि भक्त मां कर्मा के मंदिर में आरती होती है और बहनों के द्वारा रामायण पाठ किया जाता है । 

राजा राव पठार में वीर मेला का आयोजन हर साल 8 , 9 एवं 10 दिसंबर को होता है । वहां एक सीखने वाली बात है कि  वीर मेला में समाज की महिला पुरुष बच्चे सभी सम्मिलित होते हैं । बच्चों के द्वारा अतिथियों को मंच तक लाना पूजा अर्चना कराना उन्हें वापस वाहन तक ले जाकर विदा करना यह सब उनकी जिम्मेदारी रहती है । इससे फायदा यह होता है की बच्चों को अपनी समाज, संस्कृति ,रीति रिवाज की जानकारी मिलती है । मैं सभी परिक्षेत्रीय अध्यक्षों से निवेदन करता हूं कि आप भी अपने कार्यक्रम में बच्चों की भागीदारी बढ़ाएं उन्हें जिम्मेदारी दें l

🌹🌹मदन सोनबरसा ( संगठन सचिव जिला साहू संघ )💐💐

ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमारा समाज आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है घर में देखते हैं की चार परिवार रहने से हर आदमी का खाना खाने का समय अलग-अलग रहता है । इसके लिए मेरा एक विचार है आप कम से कम एक समय का भोजन एक साथ करें एक दूसरे के समस्या विचार आदान-प्रदान करें बच्चों की पढ़ाई लिखाई साथ काम के बारे में भी चर्चा करें ।

आधुनिकता की भाग दौड़ में हम लोग छठी का कार्यक्रम आगे पीछे मनाते हैं कोई 6 महीना बाद तो कोई 1 साल बाद इसे बंद कर 6 दिन में ही छठी का कार्यक्रम मनाए । समाज में कुछ कुरीतियां है इसे हमें  मिलकर कर दूर करना होगा।

🌹🌹शीतल साहू (अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा) 💐💐

 हमारे कर्मा महिला समिति के द्वारा प्रति गुरुवार को भक्त मां कर्मा मंदिर में शाम 5:00 बजे आरती के साथ रामायण पाठ किया जाता था ।लेकिन आरती करोना काल से बंद है इसे फिर से चालू करने का प्रयास करेंगे । उन्होंने तहसील साहू संघ की ओर से परिक्षेत्रीय साहू समाज 256 कॉलोनी को ₹5000 के सहयोग राशि दिया । पूर्व अध्यक्ष युवराज साहू ने भी अपनी ओर से ₹500 की सहयोग राशि इस कार्यक्रम के लिए दिए हैं ।

➡️🌻🔥खेल प्रतियोगिता🔥🌻⬅️

पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं की पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार वंशिका साहू द्वितीय पुरस्कार प्रीति एवं पायल तृतीय पुरस्कार चांदनी साहू एवं स्वाति साहू को मिला । सुरीली कुर्सी में बालिका अ वर्ग प्रथम जागृति साहू द्वितीय भूमिका साहू तृतीय सोनाली साहू सुरीली कुर्सी बालिका अ वर्ग प्रथम पायल साहू द्वितीय लक्ष्मी साहू तृतीय गीतिका साहू कुर्सी दौड़ बालक प्रथम हितांश कुमार द्वितीय आदित्य कुमार तृतीय भावेश सुरीली कुर्सी महिला अ वर्ग प्रथम पूसई बाई द्वितीय लता साहू तृतीय सरिता साहू सुरीली कुर्सी महिला अ वर्ग प्रथम ललित साहू द्वितीय , भूमिका साहू तृतीया चंद्रकला साहू सुई धागा महिला वर्ग प्रथम पूर्णिमा साहू द्वितीय भेमीन साहू तृतीय रामेश्वरी साहू गोली चम्मच महिला वर्ग प्रथम सरिता साहू द्वितीय संतोषी साहू तृतीय नम्रता साहू ।


मेंढक दौड़ बालक प्रथम दिशांत साहू द्वितीय दिव्यांग साहू तृतीय मयंक साहू गोली चम्मच प्रथम मयंक साहू द्वितीय दिव्यांश साहू तृतीय अरनव गोली चम्मच बालिका प्रथम सोनाली साहू द्वितीय सोनल साहू प्रीति तृतीय इशिका साहू ।

➡️🌹🌻सांस्कृतिक कार्यक्रम🌻🌹⬅️

बच्चों ने बेहतरीन संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिससे सबका मनमोहन लिया गरिमा सोनबोईर और निधि ने इतनी सी हंसी अनन्या ने हल्दी से सजना भव्या साहू ने हमर सुग्घर छत्तीसगढ़ तीष्णा साहू ने बेहतरीन बस्तरहीन बाला का डांस प्रस्तुत किया । तो वही उपासना साहू ने “सोन मछली मन के समुद्र में तैरत हस जैसे कमल जस पानी सोन मछली” के गीत प्रस्तुत किया जिसमें दर्शकों तथा आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया । कार्यक्रम में मंच संचालन राजकुमार साहू शिक्षक ने किया।

➡️🌹🌻कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी रही भूमिका 🌹🌻⬅️
 परिक्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश्वरी साहू उपाध्यक्ष परसराम साहू मनीष साहू संगठन सचिव राजकिशोर साहू नम्रता साहू सचिव दिनेश साहू कोषाध्यक्ष अध्यक्ष राजकुमार साहू प्रचार सचिव शत्रुघ्न साहू अंकेक्षक शंकर लाल साहू संरक्षक बलदेव साहू खूब लाल साहू अंकालूराम साहू चंपा देवी साहू चुन्नू राम साहू महिला प्रकोष्ठ कोशिका साहू नेहा साहू सरस्वती साहू सुनीता साहू भेमीन साहू टिकेश्वरी साहू धान बाई साहू मीना साहू एवं युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारी हेमंत सोनबोईर गोविंद साहू संतोष साहू तूकेश्वर साहू मणि साहू गौतम कुमार साहू अश्वनी साहू सूरज साहू का सहयोग रहा । आभार प्रदर्शन खूब लाल साहू ने किया ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!