छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

समाज में व्याप्त बुराई को दूर करने का संदेश देते हुए शहीद दिवस समारोह का निमंत्रण दे रही हैं! नर्सिग बहने l

दल्ली राजहरा

शनिवार 31 मई 2025

भोज राम साहू 9893765541

छत्तीसगढ़ माइन्स श्रमिक संघ के द्वारा 2 जून को शहीद दिवस समारोह को यादगार रूप मे मनाने की तैयारी चल रही है l
जहां माइंस में कार्य करने वाले पूर्व कर्मचारियों के अलावा वर्तमान कर्मचारी भी इस समारोह को यादगार रूप से मनाने के लिए तैयारी में लगे हुए हैं l तो शहीद अस्पताल के समस्त डॉक्टर और समस्त कर्मचारी भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं l इस कार्यक्रम को यादगार मनाने के लिए नियमित एवं ट्रेनिंस नर्सिंग बहने भी पीछे नहीं है l

 समाज में व्यापत बुराइयों को दूर करने के लिए विभिन्न नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं l दल्ली राजहरा के विभिन्न वार्डों में जाकर शहीद अस्पताल की टोली ढोल और डफली के साथ यूनियन संगठन का ध्वज लेकर लोगों को शहीद दिवस समारोह में आने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं l साथ ही उन लोग नशा पान , बच्चों को मोबाइल से दूर रखने और परिवार में नशा से होने वाले दुष्परिणाम से बचने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं l
इसी कड़ी में कल छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के पदाधिकारी एवं शहीद अस्पताल के नर्सिंग बहनों के द्वारा वार्ड नंबर 16 में संध्या 5:00 बजे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि एक परिवार के मुखिया शराब के आदि होकर परिवार का आवश्यक जरूरत को पूरा करने के बजाय बर्बादी के गर्त में धकेलने का काम कर रहे हैं l नशा के आदी होने के कारण वह बच्चों के पढ़ाई लिखाई में ध्यान नहीं दे पाता l
स्कूलों में बच्चों के नाम काटने तक की नौबत आ जाती है l बच्चे भूखे रहने लगते हैं स्कूल में सहपाठी उन्हें शराबी पिता का बच्चा होने का उलाहना देते हैं l अंत में उस शराबी व्यक्ति का मृत्यु हो जाता है और परिवार बिखर जाता है l

 

दूसरे नाटक में दिखाया गया कि मोबाइल के दुष्प्रभाव के कारण छोटे बच्चे पढ़ाई में ध्यान न लगाकर मोबाइल के माध्यम से गेम खेलने में लग जाते हैं l जिससे बच्चे मानसिक रूप से बीमार हो जाते हैं उनका मस्तिष्क का विकास नहीं हो पाता चिड़चिड़ापन होने के साथ-साथ आंखों में भी दुष्प्रभाव पड़ता है l बच्चे मोबाइल में व्यस्त रहने के कारण खेलकूद में ध्यान नहीं दे पाता l जिससे शरीर का विकास भी नहीं हो पाता l साथ ही परिवार के बीच में भी दुरिया बढ़ जाती है l

जो परिवार पहले एक दूसरे की सुख दुख में जाकर उन्हें सांत्वना देते तथा खुशियां बंटते थे l आज मोबाइल के दुष्प्रभाव के करण एक कोने में सिमट कर रह गया है l नाटक के माध्यम से बताया गया कि मोबाइल एक तरह से आपको समय और मेहनत से बचाव तो करता है दूसरी ओर आपका परिवार को बर्बाद करने का भी काम कर रहा है , मोबाइल का उपयोग सोच समझकर करें l कई बार अन्य लोगों के द्वारा मोबाइल के माध्यम से ओटीपी मांग कर या डरा धमकाकर लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा भी लूट ले रहे हैं इन सब से सावधान रहने की भी शिक्षा शाहिद अस्पताल के नर्सिंग बहनों के द्वारा दी जा रही है l

 शहीद दिवस समारोह के लिए आमंत्रण देने के लिए इन लोगों के द्वारा गली- मोहल्ले में जा रहे हैं जिनमें हैं प्रमुख रूप सेछत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष -पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर ,छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ अध्यक्ष -सोमनाथ उइके, महामंत्री – रामचरण नेताम, उपाध्यक्ष – शैलेश कुमार ,सुरेंद्र साहू बौद्ध महासभा – हेमंत कांडे जी , हितेश कुमार ,महेश भारती,टोमन निर्मलकर ,योगी जी, योगेश यादव ,ललन साहू जी राजाराम,नम्मू,यादव,हितेश कुमार,पंकज कुमार,बबलू रामटेके,योगेश यादव,मोहन निर्मलकर,श्रवण कुमार, योगेंद्र कुमार,राजेश कुमार सभी शहीद अस्पताल के ट्रेनिंंस सिस्टर का महत्व पूर्ण भूमिका रही l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!