छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
समाज में व्याप्त बुराई को दूर करने का संदेश देते हुए शहीद दिवस समारोह का निमंत्रण दे रही हैं! नर्सिग बहने l

दल्ली राजहरा
शनिवार 31 मई 2025
भोज राम साहू 9893765541
छत्तीसगढ़ माइन्स श्रमिक संघ के द्वारा 2 जून को शहीद दिवस समारोह को यादगार रूप मे मनाने की तैयारी चल रही है l
जहां माइंस में कार्य करने वाले पूर्व कर्मचारियों के अलावा वर्तमान कर्मचारी भी इस समारोह को यादगार रूप से मनाने के लिए तैयारी में लगे हुए हैं l तो शहीद अस्पताल के समस्त डॉक्टर और समस्त कर्मचारी भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं l इस कार्यक्रम को यादगार मनाने के लिए नियमित एवं ट्रेनिंस नर्सिंग बहने भी पीछे नहीं है l
समाज में व्यापत बुराइयों को दूर करने के लिए विभिन्न नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं l दल्ली राजहरा के विभिन्न वार्डों में जाकर शहीद अस्पताल की टोली ढोल और डफली के साथ यूनियन संगठन का ध्वज लेकर लोगों को शहीद दिवस समारोह में आने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं l साथ ही उन लोग नशा पान , बच्चों को मोबाइल से दूर रखने और परिवार में नशा से होने वाले दुष्परिणाम से बचने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं l
इसी कड़ी में कल छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के पदाधिकारी एवं शहीद अस्पताल के नर्सिंग बहनों के द्वारा वार्ड नंबर 16 में संध्या 5:00 बजे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि एक परिवार के मुखिया शराब के आदि होकर परिवार का आवश्यक जरूरत को पूरा करने के बजाय बर्बादी के गर्त में धकेलने का काम कर रहे हैं l नशा के आदी होने के कारण वह बच्चों के पढ़ाई लिखाई में ध्यान नहीं दे पाता l
स्कूलों में बच्चों के नाम काटने तक की नौबत आ जाती है l बच्चे भूखे रहने लगते हैं स्कूल में सहपाठी उन्हें शराबी पिता का बच्चा होने का उलाहना देते हैं l अंत में उस शराबी व्यक्ति का मृत्यु हो जाता है और परिवार बिखर जाता है l