विविध

दल्ली राजहरा के बेटी ” रितिका बांदे” बनी मिस ग्लोबल छत्तीसगढ़

दल्ली राजहरा गुरुवार 28 अगस्त 2025भोज राम साहू 9893 765541

छत्तीसगढ़ फेम फैशन वीक 2025 में रितिक बांदे मिस ग्लोबल छत्तीसगढ़ बनी है l एन यस आईआई ( ग्रुप ) ए. इ. (एजुकेशन पार्टनर ) सिद्धांत सिंह एवं राखी मंडल के द्वारा यह भव्य आयोजन किया गया था l आपको बता दें कि श्रीमती भगवती एवं राकेश बांदे की पुत्री रितिका बांदे ने मिस भिलाई में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए मिस ग्लोबल छत्तीसगढ़ की भी विनर बनी है l 

उनकी इस उपलब्धि पर लौह नगरी दल्ली राजहरा में हर्ष का माहौल है l दल्ली राजहरा रितिका की जन्मस्थली रही है उनकी प्रारंभिक शिक्षा यही दल्ली राजहरा निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुई है l
उनके पिता राकेश बांदे भिलाई स्टील प्लांट के राजहरा खदान समूह के नगर प्रशासक विभाग में मास्टर टेक्नीशियन (सिविल ) पद पर कार्यरत है एवं उनकी पत्नी श्रीमती भगवती गृहणी है l

 रितिका बांदे अभी हॉर्टिकल्चर कलचर ( उद्यानिकी विभाग ) में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही है l उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने मम्मी पापा को दिया है l

रितिक की उपलब्धि पर नगर नगर प्रशासक मंगेश सेलकर रमेश हेडऊ , अतुल कालेश ,डी के मजगहे, महेंद्र कछुवाहा राजेश कुमार साहू ,कृष्णमूर्ति , टी यस अजगले त्रिलोकी , चुन्नीलाल कंवर , रामकुमार राणा एवं समस्त कर्मचारीयो ने बधाई दिया है l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!