छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
” स्वच्छता पखवाड़ा मात्र दिखावा बनकर रह गया है, कचरो को ढेर में बैठा है, दल्ली राजहरा टाउनशिप ..!

दल्ली राजहरा शनिवार 20 सितंबर 2025 भोजराम साहू 98937 65541
“भारतीय जनता पार्टी” के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन “स्वच्छता पखवाड़ा “के रूप मे मनाया जा रहा है l य़ह स्वच्छता पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन दो अक्टूबर तक इस 15 दिन तक होगा l
इस स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत अपने घरों , ऑफिस , गांव तथा शहरों के गली मंदिर स्कूल अस्पतालों आदि को साफ सफाई कर स्वच्छ बनाने के लिए देशवासियों से प्रधानमंत्री के द्वारा अपील की गई है l उनके अपील को चरितार्थ करते हुए भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रामेश्वर साहू के नेतृत्व में पार्टी के जस्ट एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता महामंत्री सौरभ लुनिया , नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू , नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे , राकेश देवांगन , समर्थ लखानी , हरीश बाग नवीन साहू मदन माइती , मुस्ताक अहमद महेंद्र कुमार के द्वारा नगर के विभिन्न स्थान पर साफ सफाई की जा रही है l
लेकिन इस स्वच्छता पखवाड़ा का असर दल्ली राजहरा के निवासियों पर कितना हुआ यह तो आज टाउनशिप के मुख्य चौक चौराहे पर घूमने से ही पता चल जाता है l
आप यदि जैन भवन चौक से मां दंतेश्वरी मंदिर जलाराम मंदिर और भगवान जगन्नाथ मंदिर के पास स्थित चौक पर देखें तो वहां कचरा का ढेर लगा हुआ है l
वहीं से आप बच्चों के पढ़ने के लिए बनी DAV सीनियर विंग के पास देखें तो वहां का भी यही स्थिति है l
पोस्ट ऑफिस के सामने बनाए गए डस्टबिन पूरा भरा पड़ा है l
उस जगह से आप घूमते हुए बीएसपी अस्पताल जाने वाली रास्ते जहां थाना चौक से पहले लाला पान ठेला के पीछे वाली गली पर देखे तो यही स्थिति है l बीएसपी के द्वारा भी कर्मचारी एवं अधिकारियों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है लेकिन टाउनशिप के निवासी अपील को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दे रहे हैं l उनके लिए तो बीएसपी की नौकरी मात्र जीवकोपार्जन की साधन है l नगर की साफ सफाई के तरफ उनकी जिम्मेदारी नहीं दिखती l उच्च अधिकारियों की अपील इनके लिए मात्र दिखावा बनकर रह गया है l
नगर पालिका की ओर से स्वच्छता दीदी को नियुक्ति किया गया है l मात्र एक माह में ₹30 देकर आप अपने घरों से निकलने वाले कूड़ा करकट को इन्हें दे सकते हैं l जिससे आपका शहर सुंदर और स्वच्छ नजर आएगा l लेकिन लोग ₹30 बचाने के चक्कर में गंदगी का ढेर शहर को बना रहे हैं l जिसका परिणाम देखने को मिलता रहा है गंदगी से डेंगू मलेरिया जैसे जानलेवा बीमारी आसानी से फैलता है l
एक समय था जब दल्ली राजहरा में बीएसपी के पीएचडी विभाग के कर्मचारी बाल्टी दवाई ले कर जगह-जगह रुके हुए पानी पर छिड़काव हर मौसम में करते थे l जिससे मच्छरों के लार्वा नहीं पनप पाते थे l आज यह सब बंद हो चुका है जो बीमारियों बढ़ावा देने का मुख्य वजह बन रही है l बेहतर हो आप साफ सफाई पर ध्यान दें घरो के आसपास कुड़ा करकट ना रखें l और माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छता की संदेश को क्रियान्वत करने में मदद करें l
➡️🔥🔅नगर पालिका परिषद की ओर से अपील🔅🔥⬅️
तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ) एवं मनोज दुबे (उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद ) ने नगर वासियों से अपील की है कि स्वच्छता पखवाड़ा मात्र 15 दिन का न होकर पूरे नगर वासियों को इसके लिए हमेशा शहर को स्वच्छ बनाने के लिए तत्पर रहना चाहिए l यह शहर हम सबका अपना है l पिछले कुछ वर्षों से स्वच्छता रेटिंग में हम पीछे रहे हैं l इस बार हमारा पूरा प्रयास रहेगा हमारे शहर को अच्छा से अच्छा अंक मिले l इसके लिए नगर पालिका परिषद के कर्मचारी गण तो लगे हुए हैं आप सबको भी एक जागरूक नागरिक होने का परिचय देकर अपने घरों के निकलने वाले कचरा को सफाई कर्मचारियों को दें l अपने घरों के आसपास को को रखें ..! ना तो स्वयं गंदगी करें और ना ही दूसरे को गंदगी करने दे ..!