छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद
हिन्दुस्तान स्टील एम्पलाईज यूनियन भिलाई (सीटू ) ईकाई राजहरा का 15वां त्रैवार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ। ज्ञानेंद्र सिंह बने अध्यक्ष तो सचिव की जिम्मेदारी मिली पुरुषोत्तम सिमैया को l

दल्ली राजहरा बुधवार 24 सितंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541
हिंदुस्तान स्टील एम्पलाईज यूनियन भिलाई (सीटू)इकाई दल्ली राजहरा का 15 त्रैवार्षिक सम्मेलन 23 सितंबर 2025 को सीटू कार्यालय में सम्पन्न हुआ। नगर का नाम सीटू राज्य के पूर्व महासचिव कामरेड बी सान्याल के नाम पर रखा गया एवं मंच का नाम स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीटू) के पूर्व सचिव कामरेड काली कुमार सन्याल के नाम पर रखा गया l इस सम्मेलन मे मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान स्टील एम्पलाईज यूनियन भिलाई (सीटू) के अध्यक्ष कामरेड विजय कुमार जांगड़े, उपाध्यक्ष कामरेड डी वी एस रेड्डी, कार्यालय सचिव कामरेड अशोक खातरकर एवं सीटू के पूर्व अध्यक्ष कामरेड एम एस शांतकुमार थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ संगठन के ध्वजारोहण उपरांत दिवंगत वरिष्ठ कॉमरेड को शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। सम्मेलन को सुचारू रूप से चलाने हेतु दो सदस्यीय अध्यक्ष मंडल एवं दो सदस्यीय मिनिट्स कमेटी का गठन किया गया।यूनियन के अध्यक्ष कामरेड पुरुषोत्तम सिमैया ने शोक प्रस्ताव रखा। तत्पश्चात हिन्दुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन सीटू भिलाई के अध्यक्ष कामरेड विजय कुमार जांगड़े ने सम्मेलन का उद्घाटन भाषण प्रस्तुत करते हुये सम्मेलन का उद्घाटन किया।
सचिव कामरेड प्रकाश छत्री ने अपना सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कहा कि आज का 15 त्रैवार्षिक सम्मेलन लघु रूप में इसलिए मनाया जा रहा है कि आगामी 12 ,13 और 14 अक्टूबर को सीटू राज्य सम्मेलन का आयोजन दल्ली राजहरा में हो रहा है जिसमें संगठन को आयोजन करने का अवसर मिला है हम उसकी तैयारी में है। सचिव प्रतिवेदन पर बहुत सारे साथियों ने चर्चा में भाग लिया संगठन के संबंध में अपनी बातें रखी। उसके पश्चात सचिव ने सभी बातों का जवाब दिया।
महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है लोग बेरोजगार हो रहे हैं l कर्माचारियों के बोनस को लेकर NJCS को लेकर और जो प्रबंधक हरकतें कर रही है उसको लेकर हमें एक होकर पूरा जोर विरोध करना होगा l अब जनता के बीच इन बातों को लेकर जाना होगा l नियमित कर्मचारियों की संख्या घटती जा रही है और ठेका श्रमिक बढ़ती जा रही है जहां श्रमिकों के शोषण हो रहा है सरकार को सोचना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिलाए सरकार सरकारी संपत्ति को बेचकर निजीकरण करने में लगी है उसके खिलाफ हम लोगों को जागना पड़ेगा l हमारा जो मजदूर समाज है इसको हम सही दिशा में नहीं ले जा पा रहे हैं l इसको हम गंभीरता से सोचेंगे तो निश्चित रूप से बहुत बड़ी ताकत बनेगी हमें संगठित होना पड़ेगा l
बहुत सारे आईटी कंपनियां कर्मचारियों का छटनी कर रही है l ऐसे ही बेरोजगारी बढ़ रही है प्रबंधक रोजगार छीन रहा है स्थाई कर्मचारियों की भर्ती बंद है और यह काम ठेका कर्मियों से लिए ले रहे हैं l चुनाव के समय मोदी सरकार ने हर वर्ष 2 करोड लोगों को रोजगार देने का वादा किया था सभी के अच्छे दिन आने वाले हैं किसानों से कहा था कि आपकी फसल की कीमत दोगुनी होगी l खाद भी सस्ते होंगे l लेकिन यह सब सपना बनकर रह गया l
हमारे देश की अर्थव्यवस्था चंद उद्योगपतियों अडानी और अंबानी जैसे लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए बदल दी जाती है l सरकार पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाने के लिए श्रम कानून में बदलाव ला रहा है ,29 श्रम कानून के बदले में चार श्रम संहिता ला रहा है l हमारा मजदूरों के संगठित करने का अधिकार, हड़ताल करने का अधिकार श्रम कानून छीन रहा है l सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का असर हमारे देश के अर्थव्यवस्था , इस्पात उद्योग में प्रत्यक्ष रूप से पड़ रहा है l कंपनी के लगातार लाभ में रहने के बावजूद सरकारी अधिकारी दबाव में कर्मचारियों का लाभ का थोड़ा भी हिस्सा नहीं मिल पा रहा है l वहीं अधिकारियों वर्ग को बे हिसाब लाभ दिया जा रहा है l कर्मचारियों को 2017 का वेतन समझौता एवं 2023, 2024 का अभी तक से बोनस में लाभ का हिस्सा पूरी तरह से नहीं दिया जा रहा है l इसी तरह ठेका मजदूरों का जो NJCS में वेतन समझौता होना था लेकिन प्रबंधन ने उसमें भी रोक लगा दी है lसंगठन को मजबूत करने के लिए आने वाले दिनों में विशाल आंदोलन करने की बात कहीं l अंत में उन्होंने 3 साल के कार्यकाल में संगठन के द्वारा किए गए विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी l उन्होंने बताया कि इन तीन सालों में हमने कई नियमित और ठेका श्रमिकों के कई समस्याओं का निराकरण किया है l तथा कई मांगों को भी मनवाया है l
कामरेड जे गुरुवुलु ने तीन साल का आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। सर्वसम्मति से सचिव प्रतिवेदन एवं आय व्यय का विवरण पास किया गया।अंत में नये पदाधिकारी समिति का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। जिसमे
➡️नए पदाधिकारी⬅️
ज्ञानेंद्र सिंह -अध्यक्ष
पुरुषोत्तम सिमैया -सचिव
चार्ली वर्गीस -उपाध्यक्ष नकुल देवांगन -उपाध्यक्ष इन्द्रदमन सिंह -उपाध्यक्ष
प्रकाश सिंह क्षत्री -संगठन सचिव ,
संजीत कुमार टेमरे -सहा. सचिव ,शशिकांत-सहा. सचिव ,रामाधीन – सहा. सचिव ,
जे. गुरुवुलू-कोषाध्यक्ष
,योगेश्वर कुमार-कार्यालय सचिव
➡️ कार्यकारिणी समिति सदस्य ⬅️
सुजीत कुमार मुखर्जी सुजीत कुमार मंडल मुकेश कुमार मानस आर.के. कुर्रे प्रशांत त्रिवेदी युवराज बालमुकुन्द ठाकुर आरती राम ठाकुर बी.एल. रोकड़े विजय कुमार शर्मा टी.एस. कोरचे रोहित साहू रिपुचंद जय रामलू जसवंत ललित चालके ,रमेश कुमार ,रामचंद्र यादव
➡️जोनल समिति सदस्य ⬅️
भीम शेट्टी राव ,यशवंत कुमार भंडारी ,दीपक साहू सावित्री ,लोकेश कुमार चतुर ,चन्दन , हरिशंकर रमजान ,दिनेश कुमार तेजराम, चमेली बाई, संतोष ,ओमप्रकाश साहू ,सुनील नोन्हारे , संजीव कुमार, आशाराम साहू, गंगाधर साहू ,अजय कुमार चौबे ,ईश्वर खरे।