प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को स्वास्थ्य पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है , वार्ड नंबर 26 में चलाया गया “,स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान ..l
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से वार्ड क्रमांक 26 दल्ली राजहरा में विशेष कार्यक्रम “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ” का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना और सशक्त समाज की दिशा में ठोस पहल करना रहा।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद टी. ज्योति की उपस्थिति में व स्वास्थ्य विभाग के समस्त पदाधिकारी रेखु साहू, करुणा सोमकुंवर, संजय यादव व मितानिन ललिता साहू , सुखजीत कौर की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 80 महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्वास्थ विभाग द्वारा बीपी शुगर टेस्ट किया गया व अस्वस्थ महिलाओं को दवाई वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,” आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृ योजना ,जैसी ऐतिहासिक योजनाओं के माध्यम से महिला एवं परिवारों की खुशहाली के लिए बहुत-बहुत कार्य किया है आज का कार्यक्रम उन्हें संकल्पना को आगे बढ़ने का प्रतीक है।
टी. ज्योति पार्षद ने कहा गया कि समाज की वास्तविक उन्नति तभी संभव है l जब नारी स्वास्थ्य और सशक्त हो । स्वास्थ विभाग द्वारा यह पहल केवल सराहनीय है बल्कि आने वाले पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक भी है। स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर ऐसी गतिविधियों का आयोजन करता है ताकि आमजन का योजनाओं की जानकारी मिले और भी समय पर लाभ उठा सके।
कार्यक्रम में महिलाओं की नीतियों आशा सहयोगियों मितानिन सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी नहीं उपस्थित जन समूह ने स्वर में यह संकल्प लिया कि वह अपने परिवार और समाज में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बनाएंगे l अवशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे।