छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत, मंडल अध्यक्ष श्री रामेश्वर साहू के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन , 21रक्त वीरों ने किया रक्तदान l

 दल्ली राजहरा  रविवार 28 सितंबर 2025 भोज राम साहू 9893 765541

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से 15 दिनों तक चलने वाली सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत, दिनांक 28/09/2025 को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश आव्हान एवं जिला अध्यक्ष श्री चेमन देशमुख जी के मार्गदर्शन व मंडल अध्यक्ष श्री रामेश्वर साह के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा मानव सेवा ही माधव सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ,रक्तदान शिविर का आयोजन दल्ली राजहरा के अटल योगसदन में किया गया l

जहां 65 लोगों का बल्ड ग्रुप, बी पी का चेकअप हुआ एवं 21रक्त वीरों द्वारा रक्त दान किया गया ।क्तदान शिविर का अवलोकन करने के पश्चात अतिथियों द्वारा दीनदयाल वाचनालय का भूमिपूजन संपन्न किया गया l

इस अवसर पर मुख्य अतिथि हमारे लोकप्रिय सांसद माननीय श्री भोजराज नाग जी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री चेमन देशमुख जी, जिला महामंत्री श्री सौरभ लुनिया जी, जिला कोषाध्यक्ष श्री हरीश कटझरे जी, मंडल अध्यक्ष श्री रामेश्वर साहू जी, पालिका अध्यक्ष श्री तोरण साहू जी, पालिका उपाध्यक्ष श्री मनोज दुबे जी मंडल महामंत्री रमेश गुजर, प्रकाश ठाकुर , मंडल कोषाध्यक्ष कैलाश जैन, मंडल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बेहरा,

 मुकेश खस, विनय सिंह, मंडल मंत्री समर्थ लाखानी , सुनीता भांडेकर, व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविन्द वाधवानी नगर पालिका परिषद पार्षद सुरेश जायसवाल, संजीव सिंह,मेवालाल पटेल , निर्मल पटेल,भूपेंद्र श्रीवास, तरुण साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी वरिष्ठ नेता मुस्ताक अहमद , रमेश मित्तल,

महेंद्र सिंह, किरण सिंहा,रमनी बाघ, नंदा पसीने,जी एवं विशेष रूप से प्रमोद कुमार, राकेश देवांगन, सुमीत जैन, सागर ग़नीर , बंटी चोपड़ा,आशीष लालवानी , रवींद्र गुप्ता , ललित जैन ,नदीम बडगुजर, दादू गुप्ता, रौनक साहू ,रोहित साहू, अमन सहित अनेकों कार्यकर्ता एवं शहीद बल्ड बैंक के डॉक्टर एवं स्टाफ की उपस्थिति रही l 
रक्त दान पश्चात मंडल द्वारा उपस्थित डॉ और स्टाफ का सम्मान एवं आभार व्यक्त किया साथ ही सभी रक्तवीरो का एवम् उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठजनों का भी आभार किया ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!