नगर पालिका क्षेत्र की जर्जर सड़कों की समस्या को देखते हुए टी ज्योति पार्षद ने रेलवे स्टेशन रोड जहां से नगर के नागरिकों को आवागमन होने में असुविधा होता था टी ज्योति द्वारा निरीक्षण करने पर 7 गड्ढा पाया गया, गड्ढों को पाटने पर दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं कम होगी व आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी।
टी ज्योति पार्षद द्वारा इस कार्यकाल में चुनाव के बाद मनसा होटल के पीछे बस्ती क्षेत्र में सी सी रोड का मरम्मत कार्य करवाया गया। कार्य के साथ साथ वह क्षेत्र की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देती है व वार्ड की जनता से आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखने के लिए अपील भी करती हैं।
नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। हाल ही में वार्ड 26 की आंगनबाड़ी केंद्र में दो महीने की कुपोषित बच्ची याशीका को टी ज्योति पार्षद द्वारा गोद लिया गया व बच्ची को कुपोषित मुक्त करने का संकल्प लिया गया।
नागरिकों को सड़क मरम्मत एवं अन्य विकास कार्यों के लिए पार्षद के प्रति वार्ड वासियों द्वारा आभार जताया तथा आशा व्यक्त की भविष्य में भी सभी प्रकार के जनहित के कार्य तेजी से होते रहेंगे।