छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा /छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ ने मनाया अपने संस्थापक शहीद शंकर गुहा नियोगी जी का 34 वा शहदत दिवस l कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः कालीन 3:30 बजे नियोगी जी के स्मारक स्थल पर श्रद्घा सूमन अर्पित करके उन्हें नमन करते हुए हुआ l विदित हो कि नियोगी जी का हत्या आज से 34 वर्ष पूर्व प्रातः कालीन 3 बजे हुआ था उसी समय में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया l
, कार्यक्रम में मोर्चा के ग्राम इकाई के किसान व मजदूर साथी,ग्राम बंजारी, लोहारा, मंचुवा, रेंगड़ाबरी, डौंडी, तेडेसरा , राजनांदगांव, दुर्ग , भिलाई, रायपुर से से भारी संख्या में नियोगी जी सिपाही उपस्थित हुए l
सुबह से मोर्चा कार्यालय में नियोगी जी के सिपाही उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे, साथ ही शहीद अस्पताल के मुख्य चिकित्सक के मार्गदर्शन में ,अस्पताल ने जन जागरूकता के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
मोर्चा कार्यालय से सैकड़ों की संख्या में दोपहर 1 विशाल रैली सभा स्थल माइंस ऑफिस चौक पहुंची l कार्यक्रम का संचालन रामचरण नेताम ने किया जिसमें सबसे पहले मोर्चा के वरिष्ठ नेता मोर्चा अध्यक्ष जनक लाल ठाकुर ने शहीद शंकर गुहा नियोगी और शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया l
उपाध्यक्ष सुरेन्द्र साहू ने कहा कि नियोगी जी मजदूर किसान के लिए लड़ने वाले महान नेता थे l विश्व के इतिहास में उनका नाम है छतीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के जवान साथी , महिला साथी सभी को मिलकर काम करना होगा l किसान मजदूर का राज हो नियोगी का विचार था सरकार रोजगार की बात करती है,लेकिन सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है l
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की संख्या लगातार बढ़ रही 2% से आज बेरोजगारी 26% हो गई है, lमोदी जी हमे वो पुराना दिन लौटा दो नहीं चाहिए हमे गैस, हमे लकड़ी दिला दो, हमें वो पुराना दिन लौटा दो इतना कहकर नियोगी जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
नवाब जिलानी मोर्चा के युवा उपाध्यक्ष ने कहा नियोगी जी एक महान नेता थे l वे विश्व के 8 क्रम के मजदूर नेता रहे l नियोगी को शत शत नमन, 2014 के बाद देश की हालत बिगड़ रही है, महगांई बढ़ गई, नौकरी में निजीकरण हो रहा है l युवाओं को मै आव्हान कर रहा हूं जिस तरह से नेपाल के युवा अन्याय के खिलाफ लड़ रहे है, उसी तरह देश युवाओं को ऐसे ही अन्याय के खिलाफ खड़ा होना होगा l
नियोगी जी एक विचार है, हमे लोकतांत्रिक तरीके से लड़ना होगा,हर अन्याय के खिलाफ लड़ना होगा , महतारी वंदन के नाम पर महिलाओं को ठगा जा रहा है, और दारू की दुकान खुलवा कर महिलाओं के बच्चो, परिवार को बर्बाद कर रहा हैl
सरकार ईवीएम से आई है वोट से नहीं लोकतांत्रिक तरीके से नहीं, शैलेश बैंबॉड जी कहा सभी साथियों को लाल जोहार, नियोगी जी ने पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ अपनी प्राणों की आहुति दी, नियोगी जी के विचार धारा को जिन लोग जान रहे है उनको सादर नमन, पूंजीवादी उदारीकरण के बदलते परिवेश को रोकने के लिए नियोगी जी आगे आए सरकार नियोगी जी के विचारों को रोकना चाहती थी और उनकी हत्या करवा दिया, सामंती व्वस्था में एक तरफा सरकार चल रही है, और मजदूर किसानों के हक रोका जा रहा है।
सयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष कांडे जी कहा आज छ.ग. मोर्चा, माइंस श्रमिक संघ शहीद अस्पताल के प्रणेता नियोगी जी का शहदात दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हू, l मै आवाज़ दे रहा हूं बड़े नज़ के साथ अपनी आवाज़ मिला दो मेरी आवाज़ के साथ, बिखर कर देख चुके मिलकर देखते है, सारी बीमारी की जड़ राजनीति है, राजनेता अपने वर्चस्व के आधार पर वे आम जनता को परेशान करते है, किसान परेशान है, बिजली खाद बीज से , मजदूर परेशान है श्रम कानूनों के बदलवा से, सामूहिक लड़ाई नियोगी जी ने बताया था, देश के मजदूर एक जगह एक झण्डे पर आ जाए उनका विचार था, नियोगी जी के संघर्ष के रास्ते में हमे जाना होगा।
कार्यक्रम में सभी वक्ता ने अपनी भावनाओं और वक्ता के माध्यम से नियोगी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा / माइंस श्रमिक संघ के सभी सदस्य, दुर्ग अधिवक्ता से ज्ञानेंद्र मिश्रा, प्रेम नारायण वर्मा, जोशेफ पा दर,शैलेश बंबॉड, गैद सिह , लल्लन साहू, सोमनाथ उइके, संतोष घराना, सुखलाल साहू,अनिल यादव , सौरा यादव , नवाब जिलानी, विशेष अतिथि के रूप में सभा में शामिल हुए कृष्णा साहू, घसनिन बाई,नीरा बाई,अनुसुइया बाई, टी. ज्योति वार्ड 26पार्षद , विल्सन,सुरेश कुरेटी,कुलेश्वरी, मोना, बिसाखा ठाकुर, तीरथ,नीलम ठाकुर,निर्मला यादव,कुमारी बाई, सरिता बाई, अनिल यादव,वासुदेव,मुरारी दास, गिरधर जी शामिल हुए, जिला किसान संघ बालोद के अध्यक्ष गेंद सिंह ठाकुर, साहू, सोमनाथ यूइके, सोमन मरकाम, घनाराम।